
Israel strikes Gaza (Photo - Washington Post)
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध को करीब 22 महीने हो गए हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इज़रायल पर हमला किया था, जिसके बाद यह युद्ध शुरू हुआ था। हालांकि अब यह युद्ध एकतरफा हो चुका है क्योंकि इज़रायली सेना के हमलों के आगे हमास की एक नहीं चल रही। भले ही इज़रायल ने फिलहाल घनी आबादी वाले इलाकों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रणनीतिक रोक लगा रही है, लेकिन गाज़ा (Gaza) में घमासान अभी थमा नहीं है। इज़रायली सेना के गाज़ा पर हमलों का सिलसिला जारी है।
रविवार को इज़रायली सेना ने एक बार फिर गाज़ा पर ताबड़तोड़ हमले किए। इज़रायली सैनिकों ने सिर्फ गोलीबारी की, बल्कि गाज़ा में कई जगहों पर हवाई हमले भी किए।
इज़रायल के हमलों में गाज़ा में अलग-अलग जगह 75 फिलिस्तीनी मारे गए। इस बारे में गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी।
युद्ध के दौरान गाज़ा में कुपोषण भी परेशानी की वजह बन गया है। युद्ध के शुरू होने से अब तक गाज़ा में कुपोषण की वजह से 154 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 89 बच्चे हैं। गाज़ा में कुपोषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए ही अब एक बार फिर मानवीय सहायता की सप्लाई फिर से शुरू कर दी गई है।
Published on:
04 Aug 2025 11:05 am

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
