
Pager Attack: लेबनान में इजरायल के किए भीषण पेजर अटैक से 3 हजार लोग गंभीर घायल हुए हैं वहीं हिजबुल्लाह ने अपने 12 सदस्यों की मौत की पुष्टि कर दी है। उधर इस धमाके पर ब्रिटिश मीडिया ने एक बड़ा दावा ठोका है। रिपोर्ट का कहना है कि इजरायल (Israel) की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबुल्लाह आतंकियों के पेजर को पहले हैक किया और फिर उसमें विस्फोटक फिट कर दिया। मोसाद (Mossad) की इस प्लानिंग से ही जिससे लेबनान में विस्फोट हुए और 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए। लेबनान में इस हमले को लेकर इजरायल ने ऐसी प्लानिंग की जिसकी हिजबुल्लाह (Hezbollah) और ईरान को कानोंकान खबर नहीं हुई और इजरायल ने बैठे-बैठे ही लेबनान (Lebanon) में अपने दुश्मनों को सफाया कर दिया।
इस हमले (Pager Attack) के बारे में बताते हुए ब्रिटेन की स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान के हिजबुल्लाह तक पहुंचने से पहले उनके संचार उपकरण इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के हाथों में पड़ गए। जिसका मोसाद ने फायदा उठाया। उसने पहले हिजबुल्लाह के संचार उपकरणों यानी पेजर (Pager) को हैक कराया। पेजर्स को हैक कराने के बाद मोसाद ने इनकी बैट्रीज़ में बेहद शक्तिशाली विस्फोटक जैसे पेंटाएरीथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट (PETN) को फिट कर दिया। जिसका तापमान बढ़ने पर जबरदस्त विस्फोट हो गया। इजरायल के हमले से हिजबुल्लाह के 13 आतंकी मारे गए और 2,750 लोग घायल हुए है।
इसी बीच अमेरिकी न्यूज़ चैनल ने मंगलवार रात को बताया कि लेबनान में भीषण पेजर अटैक के बाद हिजबुल्लाह अब इजरायल पर भीषण जवाबी कार्रवाई कर सकता है। ABC की रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा कि ईरान और हिजबुल्लाह दोनों इस साइबर हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे। हालांकि ये कार्रवाई कब होगी इसके बारे में अभी कोई इनपुट नहीं मिला है।
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एक सदस्य ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि हिजबुल्लाह के दिए गए पेजर में विस्फोट होने से पहले कई सेकंड के लिए बीप हुआ था। ये पेजर्स लगभग 10 सेकंड तक बीप करते रहे, जिससे यूजर इस पर आए मैसेज को पढ़ने के लिए इन्हें अपनी आंखों और चेहरे के पास ले जाएं।
इसी तरह लेबनान में ईरानी राजदूत के पेजर को उठाने से पहले उसने कुछ सेकंड के लिए बीप किया था। तभी ये पेजर ब्लास्ट हो गया और राजदूत की आंख चली गई। उनकी दूसरी आंख भी गंभीर रूप से घायल है।
पेजर अटैक को लेकर 3 अमेरिकी अधिकारियों ने रिपोर्ट में कहा है कि हिजबुल्लाह की इजरायल के खिलाफ हमले की साजिश का पता इजरायल को चल गया था। इसके बाद इजरायल आशंका के बीच इज़राइल ने हिजबुल्लाह सदस्यों के यूज किए जा रहे पेजर्स में विस्फोट करने का प्लान बनाया। ये प्लान ऐसा था कि हिजबुल्लाह के आतंकी या तो इसका यूज़ करेंगे या वो सीधे हमेशा के लिए इसे खो देंगे।
संबंधित विषय:
Updated on:
18 Sept 2024 12:44 pm
Published on:
18 Sept 2024 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
