
Israel has a proposal for Hamas
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर की सुबह हमास के इज़रायल पर 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद शुरू हुए युद्ध को 24 दिन पूरे हो चुके हैं। आज इस खूनी जंग का 25वां दिन शुरू हो गया है और हमास से बदले के लिए इज़रायल की सेना लगातार गाज़ा और आसपास के कुछ इलाकों पर हमले कर रही है। खासतौर पर नॉर्थर्न गाज़ा पर। इस युद्ध की वजह से अब तक 8,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में इजरायलियों और हमास के आतंकियों से ज़्यादा गाज़ा के मासूम लोग हैं। हालांकि इस युद्ध की शुरुआत हमास के हमले के बाद हुई। इस युद्ध की वजह से दुनियाभर की मुस्लिम आबादी के एक बड़े हिस्से में यहूदियों के लिए नफरत सी पैदा हो गई है। ऐसे में यूएन (United Nations) में इज़रायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान (Gilad Erlan) ने हमास के बारे में एक बड़ी बात कही है।
हमास है नए युग का नाज़ी
गिलाद ने यूएन की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमास नए युग का नाज़ी है। जिस तरह नाज़ी यहूदियों का संहार करने की विचारधारा के साथ चलता था, ठीक उसी तरह हमास भी सिर्फ यहूदियों को मारना ही चाहता है।
युद्ध नहीं रोकना चाहता हमास
गिलाद ने यूएन की सभा में हमास पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमास के आतंकी बातचीत या समस्या का समाधान नहीं चाहते। गिलाद ने कहा कि इज़रायल इस युद्ध को खत्म करना चाहता है पर हमास युद्ध का अंत नहीं चाहता।
यह भी पढ़ें- हमास के चंगुल में फंसी जर्मन लड़की शानी लाउक की हुई मौत, इज़रायली सेना को गाज़ा में मिला शव
Published on:
31 Oct 2023 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
