30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज़रायल ने फिर किए गाज़ा में हवाई हमले, 22 बच्चों समेत 48 लोगों की मौत

Israel-Hamas War: गाज़ा पर इज़रायली हमलों का सिलसिला अभी भी जारी है। इज़रायली सेना ने मंगलवार को देर रात और बुधवार तड़के सुबह गाज़ा में हवाई हमले करते हुए कहर बरपा दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

May 14, 2025

Aftermath of Israeli air strikes in Gaza

Aftermath of Israeli air strikes in Gaza

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। हमास की तरफ से इस युद्ध में पूर्ण सीज़फायर की इच्छा जाहिर की गई है, लेकिन इज़रायल की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर इज़रायली सेना के हमलों का सिलसिला बरकरार है, जिससे फिलिस्तीनियों में खौफ का माहौल है। मंगलवार को देर रात और बुधवार तड़के सुबह इज़रायली सेना ने एक बार फिर गाज़ा में हवाई हमले करते हुए कहर बरपा दिया।

48 लोगों की मौत

मंगलवार को देर रात और बुधवार तड़के सुबह इज़रायली सेना के हवाई हमलों में गाज़ा में 48 लोगों की मौत हो गई। लोकल अस्पतालों ने इस विषय में जानकारी दी।

मरने वालों में 22 बच्चे भी शामिल

लोकल अस्पतालों की रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में 22 बच्चे भी शामिल हैं। इनमें कुछ बच्चे तो नवजात शिशु थे। इस हमले के बाद फिलिस्तीनियों में गुस्से का माहौल है और वो जल्द से जल्द सीज़फायर की मांग कर रहे हैं, जिससे निर्दोष लोगों के खिलाफ हो रहे हमले रुक सके।



यह भी पढ़ें- कशिश चौधरी ने पाकिस्तान में रचा इतिहास, बनी बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर

कई लोग घायल

इज़रायली हमलों की वजह से गाज़ा में कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पतालों और चिकित्सा शिविरों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

नेतन्याहू का नहीं है युद्ध रोकने का इरादा

इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) साफ कर चुके हैं कि गाज़ा में युद्ध रोकने का उनका कोई इरादा नहीं है। नेतन्याहू, हमास का पूरी तरह से खात्मा करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी सेना को गाज़ा में सैन्य कार्रवाई जारी रखने का आदेश दिया हुआ है।

यह भी पढ़ें- भारतवंशी अनीता आनंद बनी कनाडा की नई विदेश मंत्री, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ

Story Loader