
Tunnel in Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध फिर से शुरू हो चुका है। 24 नवंबर को दोनों पक्षों के बीच युद्ध विराम को लेकर सहमति बनी थी और 4 दिवसीय युद्ध विराम को ग्रीन सिग्नल मिला। इसके बाद इसे 2 दिन और फिर 1 दिन के लिए बढ़ाया गया। हालांकि इसके बाद हमास की तरफ से एक रॉकेट दागा गया जिसके बाद इज़रायल की सेना ने भी एक बार फिर गाज़ा में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। युद्ध विराम को और आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इज़रायली सेना ने गाज़ा में फिर से एयरस्ट्राइक्स कर बमबारी शुरु कर दी है। अब इज़रायली सेना एयरस्ट्राइक्स के साथ ही ग्राउंड ऑपरेशन भी चला रही है। इसी बीच हाल ही में इज़रायली सेना ने एक बड़ा दावा किया है।
इज़रायली सेना को अब तक मिली 800 सुरंगें
इज़रायली सेना ने दावा किया है ग्राउंड ऑपेरशन शुरू होने के बाद से अब तक उन्हें गाज़ा में 800 सुरंगें मिली हैं। अक्टूबर के अंत में इज़रायली सेना का ग्राउंड ऑपरेशन शुरू हुआ था और तब से इज़रायली सेना ने गाज़ा में अलग-अलग जगहों पर 800 सुरंगें ढूंढ निकाली हैं।
हमास से कनेक्शन
इज़रायली सेना के अनुसार मिली 800 सुरंगों में से कई सुरंगों से हमास का कनेक्शन है। इज़रायली सेना ने कि कई सुरंगों का इस्तेमाल हमास अपनी गतिविधियों को अंजाम देने और हथियारों की सप्लाई के लिए करता है। इज़रायली सेना ने यह भी बताया कि इनमें से कई सुरंगें स्कूलों, मस्जिदों, प्लेग्राउंड्स और अस्पतालों के पास हैं।
यह भी पढ़ें- तंज़ानिया में बाढ़ का कहर, 20 से ज़्यादा लोगों की मौत
Published on:
04 Dec 2023 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
