
Ivanka Trump distances herself from politics
अमेरिका (United States Of America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald Trump) ट्रंप अगले महीने 20 तारीख को एक बार फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। इसके साथ ही ट्रंप 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति बन जाएंगे। ट्रंप ने अपने प्रशासन के लिए कई नामों का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन एक नाम, जो उनके प्रशासन में नहीं है, काफी हैरान भी करता है। हम बात कर रहे हैं उनकी बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) की, जिन्होंने अपने पिता की पिछली सरकार में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
इवांका अपने पिता की नई सरकार में शामिल नहीं हुई हैं। उन्होंने अपने पिता के रियल एस्टेट बिज़नेस में होटल का डिज़ाइन तैयार किया है, रियलिटी टीवी शो के बोर्डरूम में शामिल हुई, पिता के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनका जमकर प्रचार किया है, पिछले कार्यकाल के दौरान उनकी सलाहकार के तौर पर वेस्ट विंग में काम किया है, लेकिन जनवरी, 2021 में इवांका ने अपने पिता के साथ काम करना छोड़ दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार इवांका ने राजनीति से दूरी बना ली है और कहा है कि वह अब राजनीति में वापस नहीं आएंगी। 2022 में ट्रंप के तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद इवांका ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, “मैं अपने पिता से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन इस बार मैं अपने छोटे बच्चों और अपने परिवार के साथ निजी जीवन को प्राथमिकता देने का विकल्प चुन रही हूं। मैं राजनीति में शामिल होने की योजना नहीं बना रही हूं।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इवांका अपने पति जेरेड कुशनर (Jared Kushner) और परिवार के साथ फ्लोरिडा (Florida) के मियामी (Miami) में रहती हैं। इवांका को अपने पिता के लिए गए फैसलों पर लगातार जांच और आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि वह उन फैसलों को प्रभावित करने या कंट्रोल करने में पूरी तरह असमर्थ थी।
न्यूयॉर्क में उनके दोस्तों ने भी ट्रंप के कारण उनसे दूरी बना ली थी। इसलिए इवांका ने राजनीति से हटकर अलग जीवनशैली अपनाने का फैसला किया। एक पॉडकास्ट के साथ जुलाई में हुई बातचीत के दौरान इवांका ने कहा था, “राजनीति बहुत अंधकारमयी दुनिया है। इसमें काफी अंधेरा है, बहुत सारी नकारात्मकता है और एक इंसान के रूप में यह मेरे लिए बिल्कुल विपरीत है। इसलिए मैं अपने और अपने परिवार के लिए इसमें हिस्सा नहीं ले सकती।"
एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इवांका अपने पिता के बेहद करीब हैं और उनके साथ नियमित रूप से बातचीत करतीं हैं। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इवांका पर्दे के पीछे से कई मुद्दों पर अनौपचारिक तौर पर सलाह देना जारी रख सकती हैं।
Updated on:
23 Dec 2024 05:17 pm
Published on:
23 Dec 2024 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
