
Jack Dorsey throws shade at Elon Musk
ट्विटर (Twitter) दुनिया में सबसे पॉपुलर और ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। ट्विटर काफी प्रभावी भी माना जाता है। ट्विटर के इसी प्रभाव को देखते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने इसे पिछले साल 27 अक्टूबर को खरीद लिया था। ट्विटर का टेकओवर करने के लिए एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स का खर्चा किया था। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन ने इसमें कई बदलाव किए। सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ही नहीं, बल्कि कंपनी को चलाने के तरीके में भी एलन ने पूरी तरह से बदलाव कर दिया। एलन ने तो कंपनी का वर्क कल्चर तक बदल दिया। हाल ही में ट्विटर के को-फाउंडर (सह-संस्थापक) जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने एलन पर निशाना साधा है।
Twitter के लिए Elon Musk नहीं है सबसे सही व्यक्ति
हाल ही में जैक ने अपने नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई (Bluesky) पर एक यूज़र के सवाल का जवाब दिया। यूज़र ने पूछा कि क्या जैक को लगता है कि एलन ने खुद को ट्विटर के लिए सबसे सही व्यक्ति साबित किया है? इस पर जैक ने जवाब दिया, "नहीं। और न ही मुझे लगता है कि एलन ने अपनी टाइमिंग के गलत होने का अहसास होने के बाद सही से काम किया। न ही मुझे लगता है कि ट्विटर के बोर्ड को सोशल मीडिया कंपनी की बिक्री के लिए जोर देना चाहिए था।"
Twitter के लिए Elon Musk सही नहीं कर रहे
जैक ने यह भी कहा कि एलन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के लिए सही नहीं कर रहे। जैक ने एलन के ट्विटर को चलाने के तरीके को सही नहीं बताया। जैक ने ट्विटर के लिए एलन की लीडरशिप की आलोचना भी की। साथ ही यह भी कहा कि एलन की वजह से ही ट्विटर को काफी नुकसान हो रहा है।
Published on:
03 May 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
