12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हुई सच्ची, 25 दिन बाद जापान में आई सुनामी

Japanese Baba Vanga Prediction: जापानी बाबा वेंगा की एक ऐसी डरावनी भविष्यवाणी 25 दिन बाद सच साबित हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 30, 2025

Tsunami in Japan

Tsunami in Japan (Photo - Washington Post)

रूस में भूकंप (Russia Earthquake) आया है। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 8.8 रही और गहराई 20.7 किलोमीटर रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 4 बजकर 54 मिनट पर कमचातका प्रायद्वीपीय (Kamchatka Peninsula) इलाके में आया। इस भूकंप का असर प्रभावित क्षेत्र के आसपास के इलाके में भी किया गया और भूकंप के बाद आसपास के इलाकों में कई आफ्टरशॉक्स आए। भूकंप के बाद रूस, जापान और अमेरिका में कुछ जगह सुनामी (Tsunami) भी आ गई है और अभी भी खतरा बना हुआ है। चीन, इंडोनेशिया, इक्वाडोर, चिली, कोस्टा रिका, फ्रेंच पोलिनेशिया और गुआम के कोस्टल इलाकों में भी सुनामी का खतरा है। जापान में आज आई सुनामी के बाद जापानी बना वेंगा (Japanese Baba Vanga) की भविष्यवाणी सच साबित हो गई।

25 दिन बाद सच साबित हुई डरावनी भविष्यवाणी

जापान की एक महिला रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) को उनकी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए जापानी बाबा वेंगा भी कहा जाता है। उन्होंने अपनी पुस्तक में इस बात की भविष्यवाणी की थी कि जापान में 5 जुलाई को सुनामी आएगी। जापान में 5 जुलाई को तो नहीं, लेकिन 30 जुलाई को सुनामी आ गई और 25 दिन बाद उनकी भविष्यवाणी सच साबित हो गई।