scriptJD Vance: बीवी पर मज़ाक़ करने पर घिरे जेडी वेंस ने क्यों कहा, उसे तो मुस्कुराना और हंसना चाहिए | JD Vance Faces Backlash Over Comments About Wife Usha Vance | Patrika News
विदेश

JD Vance: बीवी पर मज़ाक़ करने पर घिरे जेडी वेंस ने क्यों कहा, उसे तो मुस्कुराना और हंसना चाहिए

JD Vance: एक वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने दावा किया कि है उषा वेंस जेडी वेंस के साथ विवाह करने की वजह से दुखी हैं और वे असहज नजर आ रही हैं। इस घटना का 17 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

भारतMar 16, 2025 / 02:09 pm

M I Zahir

JD vance and Usha Vance

JD vance and Usha Vance

JD Vance: हाल ही में एक वायरल इंटरनेट मीम के कारण चर्चा में आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) अब सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी उषा वेंस ( Usha Vance)के बारे में मज़ाक़ किया। ध्यान रहे कि उषा वेंस पहले एक उच्च-शक्ति वाली वकील थीं और अब अमेरिका की दूसरी महिला हैं, उनके बारे में वेंस के बयान ने विवाद उत्पन्न किया ​है। वेंस ने मिशिगन में एक कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले अपनी पत्नी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अमेरिका की दूसरी महिला के रूप में “बहुत अच्छा काम” कर रही हैं और उन्हें उनके साथ होने पर “गर्व” है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जो कहा, वह सोशल मीडिया (social media) यूजर्स को पसंद नहीं आया, और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ऑनलाइन आलोचनाओं का शिकार जेडी वेंस के पीछे खड़ी उषा वेंस मुस्कुराईं और हंस पड़ीं।

मेरी पत्नी उषा को मुस्कुराना, हंसना और उसका जश्न मनाना पड़ता है

उप राष्ट्रपति ने कहा, “बात यह है कि सभी कैमरे चालू हैं, मैं जो कुछ भी कहता हूं, चाहे वह कितना भी पागलपन भरा क्यों न हो, मेरी पत्नी उषा को मुस्कुराना, हंसना और उसका जश्न मनाना पड़ता है।” इस पर वेंस के पीछे खड़ी उषा मुस्कुराई और हंस पड़ी। बस इसी घटना का 17 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें यूजर्स ने दावा किया कि देश की दूसरी महिला “दुखी विवाह” में हैं और वेंस को ‘लाल झंडा’ कह रही हैं।
हालांकि, कुछ लोग वेंस के समर्थन में भी आए। एक्स यूजर में से एक यूजर ने कहा, “उषा को बुरा दिखाने का यह एक और दयनीय प्रयास है।”
ये भी पढ़ें: Sunita Williams-Butch Wilmore को लेने अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा एलन मस्क का स्पेसशिप, जानें किस तरह होगी वापसी

Hindi News / World / JD Vance: बीवी पर मज़ाक़ करने पर घिरे जेडी वेंस ने क्यों कहा, उसे तो मुस्कुराना और हंसना चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो