6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunita Williams-Butch Wilmore को लेने अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा एलन मस्क का स्पेसशिप, जानें किस तरह होगी वापसी

Sunita Williams: अंतरिक्ष में लगभग नौ महीने तक रहे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आखिरकार पृथ्वी पर लौटने जा रहे हैं। क्रू-10 रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में डॉक हो गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Mar 16, 2025

Sunita Williams: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) की बस वापसी होने में बहुत कम समय रह गया है। क्रू-10 (Crew-10) का ड्रैगन अंतरिक्ष यान आखिरकार आईएसएस पर पहुंच गया है। अब क्रू-9 (Crew-9) और क्रू-10 के बीच दो दिन के हैंडओवर के बाद, क्रू-9 19 मार्च को पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) क्रू-9 का हिस्सा हैं। नासा ने बताया कि उनके साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हैग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्ज़ेंडर गोर्बुनोव पृथ्वी पर लौटेंगे। नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐन मैकलेन और निकोल आयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी, और रोसकोस्मोस के कॉस्मोनॉट किरिल पेसकोव ने अंतरिक्ष स्टेशन और स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान (SpaceX Dragon) के बीच हैच खोलने के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश किया।

ISS की कमान रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्सेई ओवचिनिन को सौंपी

सुनीता विलियम्स ने आधिकारिक तौर पर ISS की कमान रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्सेई ओवचिनिन को सौंपी है, जो अगले छह महीनों तक संचालन का नेतृत्व करेंगे। क्रू-10 के अंतरिक्ष यात्री शनिवार, 15 मार्च को ISS पहुंचने के बाद, एक्सपेडिशन 72 के सदस्य बन गए।

थ्रस्टर की खराबी सहित तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हुईं

उल्लेखनीय है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने जून 2024 में बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर एक छोटी अवधि की परीक्षण उड़ान के लिए लॉन्च किया है, लेकिन थ्रस्टर की खराबी सहित तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हुईं। इन मुद्दों के कारण, नासा ने निर्धारित किया कि स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए सुरक्षित नहीं था, और उन्हें लंबे समय तक ISS पर छोड़ दिया गया।

स्पेसएक्स बचाव मिशन

नासा और स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष यात्रियों को घर वापस लाने के लिए बहुत मेहनत की और स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन को आईएसएस में एक नया चालक दल पहुंचाने के लिए लॉन्च किया गया, जो 16 मार्च, 2025 को सफलतापूर्वक डॉक किया गया। विलियम्स और विल्मोर को 19 मार्च, 2025 से पहले स्पेसएक्स कैप्सूल में सवार होकर पृथ्वी पर वापस लौटना है।
क्रू-10 ने अब डॉकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में शक्तिशाली तूफ़ान टॉर्नेडो से भारी तबाही, लगानी पड़ी इमरजेंसी, 32 की मौत

Voice of America के कर्मचारियों को अवकाश पर भेजा, डोनाल्ड ट्रंप ने आख़िर ऐसा क्यों किया ?

ये भी पढ़ें: Sunita Williams को अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद होंगी कुछ मुश्किलें, जानिए कैसे