
Sam Altman
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कंपनियों में तेजी से हो रही प्रगति अब सिर्फ सॉफ्टवेयर तक सीमित नहीं रही है। ओपनएआई (Open AI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन (CEO Sam Altman) ने एक इंटरव्यू में चेतावनी दी है कि आने वाले समय में ह्यूमनॉइड रोबोट हमारे जीवन का हिस्सा बन जाएंगे। इससे नौकरियों पर गहरा असर पड़ेगा।
सैम ऑल्टमैन ने कहा कि कि अभी तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रभाव दफ्तरों की नौकरियों तक सीमित था, लेकिन जब इंसानों जैसे दिखने और काम करने वाले रोबोट सड़कों पर दिखने लगेंगे, तो यह बदलाव और अधिक तेज और व्यापक होगा।उन्होंने कहा कि आप सड़क पर चल रहे होंगे और आपके पास से कई रोबोट गुजरते नजर आएंगे जो अलग-अलग काम कर रहे होंगे। यह क्षण अब दूर नहीं है।
ऑल्टमैन ने चेताया कि कई पेशों खत्म हो सकते हैं। हालांकि इतिहास में तकनीकी विकास से नए अवसर भी बने हैं, लेकिन इस बार परिवर्तन की रफ्तार पहले से कहीं ज्यादा तेज होगी और कई लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं। ऑल्टमैन ने कहा कि सरकारों और समाज को अब गंभीरता से इस परिवर्तन के लिए तैयार होना होगा। नई स्किल्स, रोजगार के नए मॉडल और AI के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए ठोस नीतियां बनानी होंगी।
ऑल्टमैन ने संकेत दिया कि 2025 में AI एजेंट कई कार्यों को संभालना शुरू कर देंगे और 2026 में विज्ञान के क्षेत्र में बड़े आविष्कार संभव हैं। इसके लिए ओपनएआइ, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया और कई अन्य कंपनियां मिलकर ‘स्टारगेट’ प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसके तहत 500 अरब डॉलर की लागत से विशाल कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।
Published on:
17 Jun 2025 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
