
Donald Trump and Justin Trudeau
अमेरिका (United States Of America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 20 जनवरी, 2025 को एक बार फिर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे। हालांकि राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप अपने बेबाक अंदाज़ में आ गए हैं। चुनाव जीतने के बाद से ही ट्रंप पनामा नहर (Panama Canal), ग्रीनलैंड (Greenland) और कनाडा (Canada) को अमेरिका का हिस्सा बनाने की बात कर चुके हैं। ट्रंप के कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने पर तो काफी विवाद भी छिड़ गया है, जिस पर कनाडा के कई नेताओं ने विरोध जताया है। अब कनाडा के पूर्व पीएम ने इस बारे में बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने साफ कर दिया है कि कनाडा, अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा। ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर लिखा, "इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा, अमेरिका का हिस्सा बनेगा। दोनों देशों के वर्कर्स और समुदायों को एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से फायदा मिलता है।"
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा के पूर्व पीएम ट्रूडो के समर्थक नहीं हैं। हालांकि अब ट्रूडो पीएम पद से इस्तीफा दे चुके हैं। ट्रूडो अब अपनी लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा (Liberal Party Of Canada) के अंदर समर्थन हो रहे हैं और इस वजह से उन्हें देश के पीएम और पार्टी लीडर के पद से इस्तीफा देना पड़ा।
ट्रूडो के इस्तीफे के बाद अब कनाडा को जल्द ही नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है। कनाडा के अगले पीएम पद के लिए भारतीय मूल अनीता आनंद (Anita Anand) के नाम की चर्चा चल रही है और बताया जा रहा है कि उनका नाम पीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं। ऐसे में कनाडा को नया पीएम मिलने पर क्या हालात बदल जाएंगे और ट्रंप से संबंधों में सुधार होगा? आने वाले समय में इस मामले पर स्थिति साफ हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- कनाडा को मिल सकती है भारतीय मूल की पीएम! अनीता आनंद रेस में आगे
Published on:
08 Jan 2025 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
