5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन से रूस पहुंचे किम जोंग उन, व्लादिमीर पुतिन से होगी सीक्रेट मीटिंग

Kim Jong Un Arrives In Russia: किम जोंग उन आज रूस पहुंच गए हैं। ट्रेन से रूस पहुंचे किम के इस इस दौरे का क्या मकसद है? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
kim_jong_un_in_train.jpg

Kim Jong Un arrives in Russia via train

नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानाशाह राष्ट्रपति किम जोंग उन (Kim Jong Un) आज रूस (Russia) पहुंच गए हैं। 4 साल में यह जोंग उन का पहला विदेश दौरा है और इसके लिए उन्होंने रूस को चुना। पर रूस के दौरे के लिए नॉर्थ कोरिया के तानाशाह राष्ट्रपति ने विमान को न चुनकर ट्रेन को चुना और ट्रेन से ही रूस पहुंच गए। दरअसल रूस और नॉर्थ कोरिया की बॉर्डर आपस में जुड़ती भी है जिससे ट्रेन यात्रा का ऑप्शन उपलब्ध रहता है। जानकारी के अनुसार जोंग उन की ट्रेन पूरी तरह से हथियारों से लैस है। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह राष्ट्रपति के रूस दौरे से मन में सवाल आना स्वाभाविक है आखिर उनके इस दौरे का मकसद क्या है? आइए जानते हैं।


व्लादिमीर पुतिन से होगी सीक्रेट मीटिंग

जोंग उन के रूस दौरे का मकसद रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मिलना है। दोनों के बीच एक सीक्रेट मीटिंग होने वाली है और यह मीटिंग रूस के व्लदिवोस्तोक (Vladivostok) शहर में होगी।


किस विषय पर होगी मीटिंग?

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस (White House) की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की प्रवक्ता एड्रियेन वॉटसन (Adrienne Watson) ने कुछ दिन पहले ही इस बारे में जानकारी दी थी। वॉटसन ने जानकारी देते हुए बताया था कि पुतिन और जोंग उन के बीच एक अहम विषय पर मीटिंग होगी। यह मीटिंग नॉर्थ कोरिया के रूस को हथियारों की सप्लाई के विषय में होगी। पिछले कुछ समय से दोनों देशों में इस बारे में बातचीत चल रही है।

रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध को 18 महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है। युद्ध के इतने लंबे समय से चलने की वजह से रूस के पास हथियारों की कमी हो रही है। यूक्रेन को अमेरिका और कुछ अन्य देशों की तरफ से लगातार सपोर्ट मिल रहा है और इस वजह से रूस को ज़्यादा जोर लगाना पड़ रहा है। ऐसे में रूस को नए हथियारों की ज़रूरत है और इसी वजह से रूस को नॉर्थ कोरिया से मदद चाहिए। इसी विषय पर तिन और जोंग उन मीटिंग में बात करेंगे।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में आई खराबी, अलास्का की ओर किया डायवर्ट