
King Cobra Viral Video: किंग कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में शामिल है। लेकिन अगर ये किंग कोबरा कहीं इंसानों के संपर्क में आ जाए तो उस शख्स की मौत तय है और अगर वो इस मौत के मुंह से बाहर निकल आए तो ये उसकी किस्मत है। जिंदगी और मौत का ये खतरनाक खेल दिखाते हुए एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। लेकिन ये खेल नहीं बल्कि वाकई में जिंदगी और मौत के बीच की एक खतरनाक लड़ाई है।
दरअसल ये मामला थाईलैंड (Thailand) का है। यहां एक शख्स के शॉर्ट्स में किंग कोबरा घुस गया। ये वाकया रात में हुआ जब ये लड़का रात में आराम से अपने घर में सो रहा था। तभी एक किंग कोबरा (King Cobra Viral Video) उसके बिस्तर पर चढ़ा और उसके शॉर्ट्स में घुस गया लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस शख्स को जब ये पता लग गया कि उसकी पैंट में सांप घुस गया तो उसने घबराए बिना धीरज से काम लिया और अपने दोस्त को ये बात बताई। आप भी ये वीडियो देखिए-
इसके बाद उसका दोस्त कुछ लोगों को लेकर उसके कमरे में पहुंचा साथ ही में उसने सांप पकड़ने वाली टीम को भी खबर दे दी और आने को कह दिया। तब तक शख्स का ये दोस्त इस लड़के साथ इस कमरे में ही रुका रहा।
पैंट में सांप घुसने के बाद ये लड़का बिस्तर पर बिल्कुल सीधा लेटा रहा। उसके दोस्त ने उसे जरा भी हिलने-डुलने से मना किया था। तब तक वहां पर सांप पकडने वाली टीम भी आ गई थी। इस टीम ने बड़ी सावधानी से सांप को बाहर निकालना शुरू किया। धीरे-धीरे टीम ने इस सांप को बाहर निकाला लेकिन जब वो बाहर निकला तो हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई। क्योंकि ये कोई मामूली सांप नहीं खतरनाक किंग कोबरा था। अगर कहीं इस किंग कोबरा ने लड़के को काट लिय़ा होता तो इसकी मौत निश्चित थी।
Published on:
03 Jul 2024 04:34 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
