12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Plane Crash: साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश का और गहराया रहस्य! ब्लैक बॉक्स में आखिरी वक्त की रिकॉर्डिंग ही गायब

South Korea Plane Crash: डेटा गायब पाए जाने पर ब्लैक बॉक्स को अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की लैब में भेजा गया है।

2 min read
Google source verification
Last 4 minutes of recording not found in black box of South Korea Jeju Air crash

साउथ कोरिया में क्रैश हुआ विमान

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में पिछले महीने हुए जेजू विमान हादसे में बड़ा मोड़ आ गया है। वो ये कि एयरलाइंस के विमान के ब्लैक बॉक्स (Black Box of Jeju Air Crash) में हादसे के आखिरी 4 मिनट की रिकॉर्डिंग ही नहीं मिली। साउथ कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि विमान के उड़ान डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर ने 4 मिनट पहले रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी। हादसे की जांच कर रहा दल ये पता लगाने में जुटा है कि ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्डिंग बंद होने का क्या कारण था। डेटा गायब पाए जाने पर ब्लैक बॉक्स को अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की लैब में भेजा गया है। ऐसे में अब इसकी जांच में महीनों का समय लगने की आशंका जताई जा रही है।

पक्षी के टकराने से हुआ था हादसा

जांच अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि विमान से एक पक्षी टकरा गया था, जिससे ये हादसा हुआ था। क्योंकि घटना के ठीक 2 मिनट पहले ही हवाई यातायात नियंत्रण ने विमान को पक्षी गतिविधि के बारे में चेतावनी दी थी। लेकिन इसके बाद ही दोनों विमानों के ब्लैक बॉक्स ने रिकॉर्डिंग बंद कर दी, जिसका मतलब था कि कॉकपिट के अंदर की अहम जानकारियां अब नष्ट हो चुकी हैं। दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जांच में पता चला है कि विमान की टक्कर से पहले के चार मिनट के दौरान CVR और FDR डेटा दोनों को रिकॉर्ड नहीं किया गया था। मंत्रालय का कहना है कि ये साफ नहीं है कि फ्लाइट रिकॉर्डर ने काम करना क्यों बंद कर दिया, लेकिन जांच में मदद के लिए दूसरा डेटा उपलब्ध है।

आग लगने से सिस्टम ने बंद कर दिया होगा काम

ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैक बॉक्स को टक्कर या आग लगने से नुकसान पहुंचा होगा, जिससे रिकॉर्डिंग बंद हुई होगी, लेकिन इससे ये साफ नहीं हो पाया कि सिर्फ आखिरी चार मिनट की रिकॉर्डिंग ही क्यों नष्ट हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि ब्लैक बॉक्स के रिकॉर्ड न कर पाने की एक वजह बिजली का फेल हो जाना भी है।

एयरवेज मैग के संपादक हेल्विग विलमिजर के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर विमान का इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम फेल हो जाता है, तो ब्लैक बॉक्स का पॉवर भी खत्म हो सकता है और रिकॉर्डिंग बंद हो सकती है। परिवहन मंत्रालय के पूर्व दुर्घटना अन्वेषक सिम जै-डोंग ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि रिकॉर्डिंग के नष्ट होने से पता चलता है कि बैकअप समेत पूरी बिजली काट दी गई थी जो कि होता नहीं है। वहीं जांच टीम इस बात की संभावना की भी जांच कर रहे हैं कि पक्षी के टकराने के चलते दोनों जेट इंजनों का पॉवर खत्म हो गया था या नहीं, जिससे ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग खत्म हो गई।

179 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि 29 दिसंबर को जेजू एयर का विमान मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दिल दहला देने वाली घटना में 179 लोगों की मौत हो गई थी। पायलट ने विमान बिना लैंडिंग गियर लगाए ही उतार दिया जिससे रनवे पर फिसलने के बाद दीवार से टकराकर उसमें विस्फोट हो गया।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश बन रहा चीन का अगला ‘मोहरा’! तनाव के बीच भारत के लिए खड़ी हुई एक नई टेंशन