7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज़राइल युद्ध विराम नहीं करना चाहता, लेबनान के पीएम का आरोप, 2,867 की मौत

Ceasefire Israel : लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इज़राइल पर युद्ध विराम ( ceasefire) करने के प्रयासों को खारिज करने का आरोप लगाया है। इज़राइल ( Israel ) की फोर्सेज की ओर से शुक्रवार तड़के बेरूत के दक्षिणी उपनगरों और लेबनान ( Lebanon) के अन्य क्षेत्रों में बमबारी शुरू करने के बाद लेबनानी पीएम […]

2 min read
Google source verification
Israel Cease Fire

Israel Cease Fire

Ceasefire Israel : लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इज़राइल पर युद्ध विराम ( ceasefire) करने के प्रयासों को खारिज करने का आरोप लगाया है। इज़राइल ( Israel ) की फोर्सेज की ओर से शुक्रवार तड़के बेरूत के दक्षिणी उपनगरों और लेबनान ( Lebanon) के अन्य क्षेत्रों में बमबारी शुरू करने के बाद लेबनानी पीएम ने यह आरोप लगाया। मिकाती ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के प्रमुख अरोल्डो लाजारो सेन्ज के साथ आयोजित बैठक के दौरान कहा कि हमलों के दायरे को नए सिरे से विस्तार देना, लोगों को पूरे शहर और गांव खाली करने की बार-बार धमकी देना, इज़राइल की ओर से युद्ध विराम के सभी कोशिशों को अस्वीकार करने के संकेत (conflict) हैं।

लेबनान की स्थायी प्रतिबद्धता की पुष्टि

लेबनानी मंत्रिपरिषद की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव 1701 के प्रति लेबनान की स्थायी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह आक्रामकता रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की है। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ( NNA) के अनुसार शुक्रवार को भोर में बेरूत के दक्षिणी उपनगरों के विभिन्न क्षेत्रों को निशाना बना कर की गई हिंसक छापेमारी की वजह से भारी तबाही हुई, जिससे दर्जनों इमारतें ज़मींदोज हो गईं और आग लग गई।

पूर्वी शहर बालबेक पर भी फिर से तेज़ हवाई हमले शुरू

इज़राइल की सेना ने शुक्रवार को दोपहर में पूर्वी शहर बालबेक पर भी फिर से तेज़ हवाई हमले शुरू किए। बुधवार को इज़राइल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने एक दस्तावेज जारी किया है। इस दस्तावेज़ के बारे में दावा किया गया है कि यह इज़राइल और लेबनान के बीच एक मसौदा समझौता है, जिसे इज़राइल व हिज़बुल्लाह के मौजूदा संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका ने प्रस्तावित किया है।

लेबनान पर इज़राइल की एयर स्ट्राइक

इज़राइल के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से चैनल ने बताया कि युद्ध कैबिनेट, अमेरिकी दूत अमोस होचस्टीन की ओर से तैयार किए गए और इज़राइल को सौंपे गए मसौदे से संतुष्ट है और इसके स्वीकार किए जाने की संभावना अधिक है। गौरतलब है कि 3 सितंबर से इज़राइल की सेना ने लेबनान में हिज़बुल्लाह ठिकानों पर भारी हवाई हमले शुरू कर दिए। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 8 अक्टूबर 2023 को युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान पर इज़राइल की एयर स्ट्राइक (airstrikes) में मरने वालों की संख्या 2,867 तक पहुंच गई, जबकि घायलों की संख्या बढ़ कर 13,047 हो गई।

ये भी पढ़ें: Lawrence Bishoi से जुड़े हैं कनाडा में AP Dhillon के घर पर फायरिंग के तार, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

चिड़ियाघर में नई ज़िंदगी की देखभाल के लिए ट्यूनीशिया से भारत आएंगे तीन अफ़्रीकी हाथी