22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी अरब के मक्का में क्लॉक टावर पर गिरी बिजली और दिखा कमाल का नज़ारा, देखें वायरल वीडियो

Mecca Clock Tower Gets Struck With Lightning: सऊदी अरब के मक्का में क्लॉक टावर पर बिजली गिरने से ऐसा नज़ारा दिखा, जिसे देखकर एक बार तो अपनी आँखों पर भी भरोसा करना मुश्किल हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Lightning strikes Mecca clock tower

Lightning strikes Mecca clock tower

बिजली गिरने के मामले अक्सर ही बेहद खतरनाक होते हैं। जहाँ भी बिजली गिरती है, वहाँ काफी नुकसान होता है। साथ ही यह जानलेवा भी होती है। लेकिन प्रकृति का खेल काफी निराला है और कई बार बिजली गिरने के नज़ारे काफी कमाल के दिखते हैं। लोग इन्हें अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की चीज़ें अक्सर ही वायरल हो जाती हैं। ऐसे ही वायरल हुआ बिजली गिरने का एक वीडियो, जिससे कमाल का नज़ारा देखने को मिला। सऊदी अरब (Saudi Arabia) के मक्का (Mecca) में मशहूर क्लॉक टावर (Clock Tower) पर बिजली गिरने से यह कमाल का नज़ारा देखने को मिला, जिसे देखकर आपको एक बार तो अपनी आँखों पर भी भरोसा नहीं होगा कि क्या यह नज़ारा एक सच्चाई है या नहीं? लेकिन ऐसा वास्तविक में हुआ है।

मक्का में क्लॉक टावर पर गिरी बिजली और दिखा कमाल का नज़ारा

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो फिर से शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो पिछले साल अगस्त का है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि रात के समय सऊदी अरब के मक्का में स्थित मशहूर क्लॉक टावर पर अचानक से आसमान से बिजली गिरती है। जैसे ही बिजली क्लॉक टावर को टच करती है, वैसे ही आसमान में बिजली से कांटेदार पेड़ जैसी आकृति बन जाती है और पूरा आसमान जगमगा जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो पहले भी काफी वायरल हुआ था और अब एक बार फिर वायरल हो रहा है। लोगों को यह नज़ारा काफी कमाल का लग रहा है। इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- शादी का यह कार्ड हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, देखकर लोगों की नहीं रुक रही हंसी