
चेक गणराज्य (Czech Republic), लातविया (Latvia) और एस्टोनिया (Estonia) की ओर से समर्थित लिथुआनिया ( Lithuania ) ने प्रस्ताव दिया है कि यूरोपीय संघ ( European Union) रूस ( Russia) से लौह धातुओं, तांबे और एल्युमिनियम कचरे और स्क्रैप के आयात पर प्रतिबंध लगाए। उसने यह कहते हुए प्रस्ताव रखा है कि मास्को (Moscow) यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ अपने युद्ध को वित्तपोषित करने के लिए आय का उपयोग कर रहा है।
...
यह भी पढ़ें:
Published on:
27 Mar 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
