9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi 2024 : जापान के राजदूत ने ऐसे मनाई होली, वायरल वीड‍ियो में भारत के लिए लुटाया प्यार

World News in Hindi : होली (Holi 2024) का त्योहार भारत से बाहर रहने वालों को ही नहीं, भारत आने वाले राजनयिकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। जापान के राजदूत ह‍िरोसु सुजुकी (HiroSuzuki ) ने केवल होली मनाई, बल्कि इसका वीडियो भी शेयर किया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
Holi_of_japan_Amabassador.jpg

Latest Holi News in Hindi होली ( Holi Festival) के त्‍योहार की मस्ती दुनिया भर के लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है तो ऐसे में विदेशी भी क्यूं पीछे रहें। जापान के राजदूत ह‍िरो सुजुकी (@HiroSuzukiAmbJP) ने होली पर खूब मस्ती की और उसका वीडियो शेयर किया है।

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है, वीडियो में जापान के राजदूत होली का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो देख कर लोग बहुत खुश हो रहे हैं।

जापान के राजदूत ह‍िरोसु सुजुकी (@HiroSuzukiAmbJP) ने खुद सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर यह वीडियो शेयर किया है, उन्होंने इस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा, हैप्‍पी होली. ह‍िरोशी अपने पर‍िवार के सदस्‍यों के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में एक मह‍िला उन पर रंगों की बार‍िश कर रही हैं, और वे खुशी में फूले नहीं समा रहे फ‍िर जमकर मस्‍ती करते हैं और एक दूसरे पर रंग फेंकते नजर आते हैं, यह देख कर लोग खुशी से झूम उठे। एक राजनयिक का भारत में भारतीय त्योहार मनाना और उसका वीडियो शेयर करना उनकी भारत और भारत के लोगों के प्रति लगाव दर्शाता है।


Happy Holi!! pic.twitter.com/fgQQxgl9EZ — Hiroshi Suzuki, Ambassador of Japan (@HiroSuzukiAmbJP)

...

यह भी पढ़ें:

क्या है Geneva NAM Network,जिसके लिए जुटे दुनिया भर के देश, जानिए डिटेल

NATO समाप्त हो चुके गोला-बारूद से छुटकारे के लिए यूक्रेन का इस्तेमाल करता है, इस ऑस्ट्रियाई पूर्व मंत्री ने कहा

Baku-Yerevan peace treaty : बातचीत सकारात्मक रूप से समाप्त होगी,जॉर्जिया के प्रधानमंत्री को उम्मीद