
Latest News in Hindi : जॉर्जिया के प्रधानमंत्री (PM of Georgia)इराकली कोबाखिद्ज़े (Irakli Kobakhidze) ने उम्मीद जताई है कि बाकू और येरेवन के बीच शांति संधि के समापन पर बातचीत सकारात्मक रूप से समाप्त होगी।
कोबाखिद्ज़े ने येरेवन में अपने अर्मेनियाई समकक्ष निकोल पशिन्यान (Nikol Pashinyan ) के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में (Joint Press Conference ) यह टिप्पणी की।
जॉर्जियाई प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि त्बिलिसी इस संबंध में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। कोबाखिद्ज़े ने इस बात पर जोर दिया कि जॉर्जिया दक्षिण काकेशस में लोगों की स्थिरता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का दृढ़ता से समर्थन करता है।
...
यह भी पढ़ें:
Updated on:
26 Mar 2024 04:18 pm
Published on:
26 Mar 2024 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
