27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shangri-La Dialogue: चीन के रक्षा मंत्री बोले- ‘शांति स्थापित करने के लिए भारत के साथ मिलकर कर रहे काम’

चीनी रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंघे ने रविवार को इस बात पर जोर देते हुए कि भारत और चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों देश पड़ोसी हैं और अच्छे संबंध बनाए रखना दोनों देशों के हितों को पूरा करता है।

2 min read
Google source verification
Shangri-La Dialogue: चीन के रक्षा मंत्री बोले- 'शांति स्थापित करने के लिए भारत के साथ मिलकर कर रहे काम'

Shangri-La Dialogue: चीन के रक्षा मंत्री बोले- 'शांति स्थापित करने के लिए भारत के साथ मिलकर कर रहे काम'

सिंगापुर में हो रही शांगरी-ला वार्ता के दौरान चीनी रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंघे ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय सैनिकों के साथ संघर्ष के सवाल पर कहा कि दोनों देशों के बीच करीब 15 दौर की बातचीत हो चुकी है। हम इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। भारत और चीन पड़ोसी हैं और अच्छे संबंध बनाए रखना दोनों देशों के हितों को पूरा करता है। यहां शांगरी-ला वार्ता को संबोधित करते हुए वेई ने दक्षिण चीन सागर सहित क्षेत्रीय विवादों को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण तरीकों का भी आह्वान किया।

दरअसल, वेई अमेरिकी थिंक टैंक ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन में द इंडिया प्रोजेक्ट की निदेशक डॉ तन्वी मदान के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उनसे पूछा गया था कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने दो साल पहले भारत के साथ LAC पर कई बिंदुओं पर यथास्थिति को बदलने के लिए एकतरफा कदम क्यों उठाया था? जिसके चलते जिसके कारण सैन्य संघर्ष हुआ, जिसके चलते 45 सालों में पहली बार संघर्ष की खबें सामने आईं।और ऐसे कदम क्यों उठाए गए जो उन समझौतों का उल्लंघन करते थे जिन पर बीजिंग-दिल्ली ने 25 वर्षों में सावधानीपूर्वक बातचीत की थी।

बता दें, पिछले दिनों पैंगांग झील को लेकर भारत और चीन की सेना के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ था। इसके बाद से लद्दाख में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। भारतीय और चीनी सैनिकों को पूर्वी लद्दाख में 5 मई, 2020 से तनावपूर्ण सीमा गतिरोध में बंद कर दिया गया है, जब पैंगोंग झील क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। चीन भारत के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलों का निर्माण और सड़कों और आवासीय इकाइयों जैसे अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Nagaland Killings: दिसंबर 2021 में नागरिकों की हत्या के मामले में 30 सैनिकों के खिलाफ चार्जशीट दायर

वार्ता के परिणामस्वरूप, दोनों पक्षों ने पिछले साल पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट पर और गोगरा क्षेत्र में अलगाव की प्रक्रिया पूरी की। हालांकि, प्रत्येक पक्ष के पास वर्तमान में संवेदनशील क्षेत्र में एलएसी के साथ लगभग 50,000 से 60,000 सैनिक हैं। भारत लगातार इस बात पर कायम रहा है कि एलएसी पर शांति और शांति द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: बुध पुर्णिमा के दिन भारत मंगोलिया ले जाएगा भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष