29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालदीव के सबसे अमीर शख्स पर है भारत का एहसान, नाम है कासिम इब्राहिम

Maldives' Richest Person: भारत से विवाद के बाद से मालदीव चर्चा में है। पर मालदीव के सबसे अमीर शख्स पर भारत का एहसान है। आइए इस बारे में जानते हैं।

2 min read
Google source verification
qasim_ibrahim.jpg

Qasim Ibrahim

मालदीव (Maldives) पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है पर सही वजह से नहीं। भारत (India) से विवाद की वजह से मालदीव चर्चा में बना हुआ है। इस वजह से मालदीव को काफी नुकसान भी हो रहा है, पर इस बीच देश के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) भारत से सुलह की बजाय चीन (China) से संबंध बढ़ाने में लगे हैं। पर क्या आप जानते हैं मालदीव के सबसे अमीर शख्स के बारे में जिसका भारत से कनेक्शन है। आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में।


कौन है मालदीव का सबसे अमीर शख्स?

मालदीव के सबसे अमीर शख्स का नाम कासिम इब्राहिम (Qasim Ibrahim) है। कासिम को बुरुमा कासिम (Buruma Qasim) के नाम भी जाना जाता है। कासिम की उम्र 72 साल है।

उतार-चढ़ाव के बावजूद बना मालदीव का सबसे अमीर शख्स

कासिम की ज़िंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही। लेकिन इसके बावजूद कासिम मालदीव का सबसे अमीर शख्स बना। कासिम ने एक अस्पताल में क्लर्क के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। क्लर्क की नौकरी के बाद कासिम ने एक फर्नीचर मार्ट में मैनेजर के तौर पर नौकरी करनी शुरू की। इस नौकरी के साथ ही कासिम एक सरकारी ट्रेडिंग कंपनी बोडू स्टोर में पार्ट टाइम नौकरी भी करता था और इस दौरान ही उसे अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने का विचार आया।


भारत की मदद से मिली कामयाबी

खुद का बिज़नेस शुरू करने के विचार के बाद 1976 में कासिम ने ट्रेडिंग कंपनी शुरू की और चावल से लेकर चावल। तंबाकू, डीज़ल, केरोसिन जैसी चीज़ों का बिज़नेस करने लगा। कासिम को इस बिज़नेस में अच्छा फायदा मिलने लगा। फिर कासिम ने अपने बिज़नेस को बढ़ाने का सोचा, पर उसके पास इतने पैसे नहीं थे। ऐसे में कासिम ने भारत के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 2000 डॉलर्स का क़र्ज़ लेकर अपने बिज़नेस को बढ़ाया और यह फैसला ही कासिम के बिज़नेस के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उसके बाद कासिम को कामयाबी मिलती गई। कासिम ने चावल, तंबाकू और मिट्टी के तेल का बिज़नेस करने के साथ ही तेल इम्पोर्ट करने का बिज़नेस भी शुरू कर दिया। कासिम ने अपनी कंपनी का नाम विला शिपिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी रखा और इसके अंतर्गत गैस, सीमेंट, ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रैवल और टूरिज़्म बिज़नेस भी शुरू कर दिए। ये सभी भारत की मदद से ही संभव हुआ।

राजनीति में भी आज़माया हाथ

बिज़नेस की कामयाबी के बाद कासिम ने राजनीति में हाथ आज़माने का फैसला लिया। 1989 में पहली बार कासिम जीतकर मालदीव संसद में पहुंचा। साल 2013 में कासिम ने जम्हूरी पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ा लेकिन कासिम को जीत नहीं मिली। पर फिर भी कासिम मालदीव के गृह मंत्री से लेकर वित्त मंत्री जैसे अहम पदों पर रह चुका है।

भारत का एहसानमंद

एसबीआई बैंक आज भी कासिम का मुख्य बैंकर है। कासिम को मिली कामयाबी में एसबीआई बैंक की मदद का अहम योगदान रहा है और कासिम इसका एहसान भी मानता है। कासिम हमेशा से ही मालदीव के भारत से अच्छे संबंधों के पक्ष में रहा है।

यह भी पढ़ें- चिली के ईस्टर आइलैंड पर भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.4 की तीव्रता