10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा: धरती से काफी मिलती-जुलती है मंगल की सतह

लाल ग्रह ''मंगल'' से जुड़े नासा के महत्वाकांक्षी अभियान के तहत भेजे गए क्यूरियोसिटी यान ने इस ग्रह की सतह से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां मुहैया कराई हैं, जिनसे पहली बार यह पता चला है कि मंगल की सतह धरती की सतह से काफी हद तक मिलती जुलती है। 

2 min read
Google source verification

image

kartikey tiwari

Jul 15, 2015

लाल ग्रह ''मंगल'' से जुड़े नासा के महत्वाकांक्षी अभियान के तहत भेजे गए क्यूरियोसिटी यान ने इस ग्रह की सतह से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां मुहैया कराई हैं, जिनसे पहली बार यह पता चला है कि मंगल की सतह धरती की सतह से काफी हद तक मिलती जुलती है।

इस संंबंध में एक अंग्रेजी वेबसाइट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, क्यूरियोसिटी ने मंगल की सतह की जो तस्वीरें भेजी हैं, उन्होंने खुलासा किया है कि शोधकर्ता इस लाल ग्रह की सतह के धरती की सतह से मिलती जुलती होने के बारे में जितना सोचते थे इन दोनों ग्रहों की सतह में उससे कहीं अधिक समानता है।

इस अभियान से जुड़े एक प्रमुख वैज्ञानिक रोजर विंस ने कहा '' रोवर के रास्ते में हमने कुछ ऐसे बड़े और चमकीले कणों वाली बेहद खूबसूरत चट्टानें देखीं जिनका मंगल की सतह पर मिलना अप्रत्याशित है।''

mars


विंस ने कहा कि सामान्य बात यह है कि धरती की सतह जिन आग्नेय चट्टानों से मिलकर बनी है, उसमें पाए जाने वाले कणों का घनत्व और रंग हल्का होता है। अब तक मंगल की सतह की जो भी तस्वीरें मिली, उनसे यही पता चला कि इस लाल ग्रह की सतह बेसाल्टिक चट्टानों से बनी है जो गहरे रंग की और तुलनात्मक रूप से भारी होती हैं लेकिन क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा हाल ही में भेजी गई तस्वीरों के विश्लेषण ने मंगल की सतह के बारे में पहली सोच को बदल दिया है।

फ्रांसीसी और अमरीकी वैज्ञानिकों ने मंगल की सतह की तस्वीरों और 22 चट्टानों के टुकड़ों के रासायनिक संगठन का विश्लेषण किया। इस विश्लेषण से वैज्ञानिकों ने निश्चित किया कि मंगल की सतह की चट्टानों में फेल्सपार खनिज की बहुतायत है और इनमें संभवत: कुछ मात्रा में क्वाट््र्ज भी पाया गया।

continental crust on Mars


यह विश्लेषण बताता है कि इस लाल ग्रह की सतह की चट्टानें आश्चर्यजनक रूप से धरती की सतह की चट्टानों से काफी मिलती जुलती हैं। इससे पहले मंगल की सतह में बेसाल्टिक चट्टानों की बहुतायत मानते हुए यहां की सतह को धरती पर समुद्र की तलहटी की सतह के समान समझा गया था लेकिन मार्स रोवर पर लगे अत्याधुनिक केमकाम लेजर यंत्र की मदद से लिए गए चित्रों से साफ हुआ है कि मंगल की सतह धरती की सतह से ज्यादा मिलती जुलती है न कि समुद्र की सतह से।

ये भी पढ़ें

image