विंस ने कहा कि सामान्य बात यह है कि धरती की सतह जिन आग्नेय चट्टानों से मिलकर बनी है, उसमें पाए जाने वाले कणों का घनत्व और रंग हल्का होता है। अब तक मंगल की सतह की जो भी तस्वीरें मिली, उनसे यही पता चला कि इस लाल ग्रह की सतह बेसाल्टिक चट्टानों से बनी है जो गहरे रंग की और तुलनात्मक रूप से भारी होती हैं लेकिन क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा हाल ही में भेजी गई तस्वीरों के विश्लेषण ने मंगल की सतह के बारे में पहली सोच को बदल दिया है।