22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Medical Science ने कर दिखाया जादू, 21 साल की युवती के शरीर में विकसित कर दिया गर्भाशय

ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टरों ने नया कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने पांच साल लंबे इलाज के बाद 21 साल की एक युवती के शरीर में गर्भाशय विकसित कर दिया, जो इससे वंचित थी। मेडिकल जगत में इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एशले राइली प्राइमरी स्कूलिंग खत्म कर 16 साल की उम्र में डॉक्टरों के पास पहुंची थी। परेशानी यह थी कि उसकी कई सहेलियां मासिक धर्म में प्रवेश कर चुकी थीं, लेकिन उसे ऐसा कोई अनुभव नहीं हुआ। अल्ट्रासाउंड में डॉक्टरों ने पाया कि उसके शरीर में गर्भाशय नहीं था। उसकी वैजाइनल कैनाल भी छोटी हो गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक वह मेयर रोकिटांस्की कुस्टर हाउसर (एमआरकेएच) सिंड्रोम से पीडि़त थी। यह विकार महिला प्रजनन प्रणाली को प्रभावित करता है। गर्भाशय अविकसित या अनुपस्थित रहता है। हालांंकि बाहरी जननांग सामान्य होते हैं, लेकिन गर्भाशय नहीं होने से मासिक धर्म नहीं होता।

हार्मोन की दवाओं ने दिखाया असर

पांच साल तक हार्मोन की दवाओं के बाद एशले राइली के शरीर में गर्भाशय विकसित हो गया। उसने ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, मुझे नहीं मालूम था कि मैं देर से विकसित होने वाली लडक़ी थी। कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से कंसल्ट करना पड़ा। कई ब्लड टेस्ट, एमआरआइ और स्कैन हुए। आखिरकार इंटरनल अल्ट्रासाउंड में गर्भाशय विकसित होता नजर आया।

हड्डियां थीं 14 साल की बच्ची जैसी

एशली का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि उसकी हड्डियों का घनत्व और आकार 14 साल की बच्ची जैसा था। पिट्यूटरी (पीयूष) ग्रंथि में समस्या के कारण अंडाशय में बहुत कम सेक्स हॉरमोन बनते थे। आम तौर पर एस्ट्रोजन की दवा लेने से गर्भाशय बढ़ाने में कामयाबी नहीं मिलती। अगर एशले का गर्भाशय बढ़ता रहा तो उसके भविष्य में गर्भवती होने की संभावना है।

ये भी पढ़े: Gold Silver Price: चांदी फिर 90,000 के पार, एक हफ्ते में 7500 बढ़े दाम, सोना भी चमका