
थाईलैंड में सैन्य नियमों की खिलाफत के आरोप में गिरफ्तार किए गए 14 छात्र कार्यकर्ताओं के खिलाफ सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा। इन छात्रों पर अपराध संहिता की धारा 116 के तहत राजद्रोह के आरोप भी लगे हैं।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने सोमवार को बताया कि देश में सैन्य नियमों के खिलाफ पिछले महीने विरोध प्रदर्शन करने के लिए विश्वविद्यालय के 14 छात्रों को हिरासत में लिया गया था। ये छात्र 'नेशनल काउंसिल फॉर पीस एंड ऑर्डरÓ द्वारा पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
प्रयुत ने कहा कि प्रशासन को पहले जारी किए गए इस तरह के आदेशों को जारी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक सदस्य को शांति बनाए रखने के लिए कानून का पालन करना चाहिए।
Published on:
07 Jul 2015 12:27 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
