9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गाजा पट्टी के लाखों लोग आज भी सुविधाओं से महरूम हैं

-2007 में चरमपंथी समूह हमास ने प्रतिद्वंद्वी समूह फतह को बाहर कर नियंत्रण कर लिया। 2009 से हमास व इजराइल तीन खूनी युद्ध लड़ चुके हैं जिनमें सैकड़ों निर्दोष मारे जा चुके।

2 min read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

Jul 07, 2020

गाजा पट्टी के लाखों लोग आज भी सुविधाओं से महरूम हैं

गाजा पट्टी के लाखों लोग आज भी सुविधाओं से महरूम हैं

न्यूयॉर्क. इजराइल, फिलीस्तीनी इलाके में स्थित वेस्ट बैंक पर कब्जे की तरफ बढ़ रहा है। इससे हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ सकते हैं। गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक, ऐसे इलाके हैं, जो फिलीस्तीनी इलाके में आते हैं, लेकिन सुविधाओं से नितांत महरूम हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2012 में गाजा पट्टी की स्थिति पर दुनिया को चेताया था कि अगर गाजा में ऐसे ही हालात रहे तो यह क्षेत्र 2020 तक आबादी विहीन क्षेत्र बनकर रह जाएगा। हालांकि अब यानी नए साल में गाजा में 20 लाख फिलिस्तीनी हैं, लेकिन उनके हालात 2012 जैसे ही हैं। हजारों फिलिस्तीनी परिवार गाजा के शरणार्थी शिविरों में रहते हैं।

गाजा में युद्ध के चलते सारे शहर का अपशिष्ट समुद्र में ही बहाया जा रहा है। साफ पानी, बिजली, बुनियादी ढांचे और रोजगार की कमी से लोग निराश हो चुके हैं। पीने के पानी के स्रोत प्रदूषित और नमकीन पानी से भरे हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार गाजा में मौजूद जलाशयों का 97 प्रतिशत पानी मानव उपभोग के लिए हानिकारक है। संगठन के अनुसार गाजा में एक-चौथाई बीमारी का प्रमुख कारण प्रदूषित जल है। जल विशेषज्ञों का कहना है कि क्षेत्र में पानी की इस समस्या को बदल पाना अब लगभग असंभव है। शरणार्थी कहते हैं कि हम जीने के बुनियादी अधिकारों से भी वंचित हैं और दुनिया तमाशा देख रही है जैसे यह जगह ग्लोब पर है ही नहीं। फिलिस्तीनी संगठन लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि इजरायल ने कड़ी नाकाबंदी की हुई है।

अमरीका ने आर्थिक सहायता भी काट ली
2018 में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए बने यूनाइटेड नेशंस रिलीफ एंड वक्र्स एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) और अन्य फिलिस्तीनी सहायता कार्यक्रमों में कटौती की। गाजा के 14 लाख शरणार्थियों में 10 लाख लोग खाने के लिए इसी एजेंसी पर ही निर्भर हैं।

अरब-और यूरोपीय देशों ने भी किनारा कर लिया
गाजा की इस राजनीतिक और अराजक परिस्थितियों से अमरीका, अरब और यूरोप ने भी मुंह मोड़ लिया है। अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए गाजा छोडऩे वालों को मिस्र के रास्ते अन्य देशों में जाने के लिए इजरायल के सैन्य अधिकारियों को मोटी रिश्वत खिलानी पड़ती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के मध्य से अब तक करीब 35 हजार से 40 हजार लोग अब तक गाजा छोड़ चुके हैं। हमास शासन ने अब डॉक्टरों के देश छोडऩे पर पाबंदी लगा दी है क्योंकि यहां अब बहुत कम डॉक्टर बचे हैं।