
Miss world 2021 winner karolina bielawska from polland won crown
मिस वर्ल्ड 2021 के खिताब का ऐलान हो गया है। पोलैंड की करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) के सिर मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021 Winner) का ताज सजा है। मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता को प्यूर्तो रिको में आयोजित किया गया था। प्यूर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में करोलिना बिलावस्का के सिर पर विश्व सुंदरी का ताज सजाया गया। जमैका की टोनी एन सिंह ने करोलिना को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया। दरअसल ये प्रतियोगिता पिछले वर्ष ही आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे आयोजित नहीं किया जा सका।
श्री सैनी रहीं फर्स्ट रनर अप
यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमरीका की श्री सैनी (Shree Saini) इस प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप रहीं। वहीं, कोटे डी’आइवर की ओलिविया सेकंड स्थान पर रहीं। आपको बता दें कि फर्स्ट रनर अप श्री सैनी भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक हैं।
यह भी पढ़ें - Miss Universe और Miss India जीतने वाली 9 हसीनाएं, जो है बॉलीवुड की शान
मनसा ने किया भारत का प्रतिनिधित्व
मिस वर्ल्ड 2021 कॉम्पटीशन में भारत को रिप्रजेंट मनसा वाराणसी ने किया। हालांकि लेकिन वह इस खिताब पर अपना नाम करने से चूक गईं।
मनसा वाराणसी टॉप 13 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं, लेकिन टॉप 6 में उनका चयन नहीं हुआ। इसके साथ ही भारत की एक और सुंदरी का मिस वर्ल्ड बनने का सपना भी टूट गया।
कौन हैं करोलिना बिलावस्का?
करोलिना बिलावस्का फिलहाल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही है। इसे करने के बाद वह PHD भी करना चाहती हैं।
करोलिना को पढ़ाई का काफी शौक है। पढ़ाई के अलावा वह एक मॉडल के रूप में भी काम करती रहेंगी। करोलिना के मुताबिक भविष्य में वे एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं।
करोलिना की हॉबीज
करोलिना को स्वीमिंग करना और स्कूबा ड्राइविंग करना पसंद है। इसके अलावा उनकी खेलों में भी दिलचस्पी है। करोलिना को टेनिस और बैडमिंटन खेलना पसंद है।
आपको बता दें कि मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस ब्यूटी इवेंट को स्थगित कर दिया गया था। कोविड-19 महामारी की मार इस बड़े खिताब पर भी पड़ी थी। ऐसी खबरें भी आई थी कि कई सुंदरियां या प्रतिभागी इस संक्रमण की चपेट में आ गई थीं।
कोरोनावायरस की चपेट में आने वाली सुंदरियों में भारत की मनसा वाराणसी भी थीं। प्योर्तो रिको से मनसा ने मिस वर्ल्ड की अपनी जर्नी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे वह इस विश्व प्रतियोगिता तक पहुंची हैं।
यह भी पढ़ें - Difference between Miss Universe and Miss World : जानिए क्या होता है मिस वर्ल्ड एंड मिस यूनिवर्स में अंतर
Published on:
17 Mar 2022 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
