30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोरक्को भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 2,800 पार, मृतकों की संख्या में इजाफे की आशंका बरकरार

Earthquake In Morocco: मोरक्को में 8 सितंबर को आया भूकंप देश के इतिहास में आया सबसे भीषण भूकंप था। इस भूकंप की वजह से जान-माल का भारी नुकसान हुआ।

2 min read
Google source verification
morocco_earthquake.jpg

Morocco Earthquake

पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामलों में तेज़ी से हुआ इजाफा जगजाहिर है। हर दिन दुनिया के किसी न किसी हिस्से में भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं और वो भी एक से ज़्यादा। हर भूकंप तबाही नहीं मचाता, पर कुछ भूकंपों की वजह से भीषण तबाही मच जाती है। ऐसा ही 8 सितंबर (भारत के अनुसार 9 सितंबर) को देखने को मिला। इस दिन मोरक्को (Morocco) में जोरदार भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 रही। बात अगर इस भूकंप की गहराई की करें, तो वो 18.5 किलोमीटर रही। मोरक्को में आया यह भूकंप देश के मराकेश-साफी (Marrakesh-Safi) इलाके में आया और इसका केंद्र बिंदु मराकेश से 73.4 किलोमीटर साउथवेस्ट में एटलस माउंटेन्स (Atlas Mountains) के इगहिल (Ighil) शहर के पास रहा। मोरक्को के इतिहास में यह भूकंप अब तक का सबसे विनाशकारी भूकंप है।


मरने वालों का आंकड़ा हुआ 2,800 के पार

मोरक्को में आए इस भूकंप की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 2,800 के पार हो गया है। संबंधित एजेंसियों के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका है।


2,500 से ज़्यादा लोग घायल

जानकारी के अनुसार मोरक्को में आए भूकंप की वजह से 2,500 से ज़्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इतना ही नहीं, कई लोग इस भूकंप की वजह से लापता भी हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- ट्रेन से रूस पहुंचे किम जोंग उन, व्लादिमीर पुतिन से होगी सीक्रेट मीटिंग

ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें

मोरक्को में आए भूकंप की वजह से प्रभावित क्षेत्र में कई आवासीय और व्यावसायिक इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई और मलबे में बदल गई।

राहत कार्य जारी

मोरक्को में भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य जारी है। भूकंप की वजह से कई लोगों ने अपना घर खो दिया। ऐसे में पीड़ितों को रहने और खाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में आई खराबी, अलास्का की ओर किया डायवर्ट

Story Loader