13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muslim Beard: इस इस्लामिक देश में मुस्लिम स्टाइल दाढ़ी रखना हुआ बैन 

Muslim Beard: रिपोर्ट के मुताबिक दाढ़ी बैन करने के बाद अब ये देश अपने यहां बुर्के को भी आधिकारिक रूप से बैन करने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Muslim style beard banned in Islamic country Uzbekistan after Tajikistan

AI Image

Muslim Beard: इस्लामिक कट्टरपंथियों के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर पश्चिमी देशों के साथ ही अब इस्लामिक देश भी सतर्क हो गए हैं। कुछ दिन पहले ताजिकिस्तान (Tajikistan) ने अपने देश में हिजाब और मुस्लिम स्टाइल दाढ़ी पर बैन लगा दिया था। अब एक और इस्लामिक देश ने अपने यहां मुस्लिम स्टाइल दाढ़ी पर बैन लगा दिया है। इसके अलावा ये नियम भी बनाया है कि अगर प्रतिबंध के बावजूद किसी ने इस मुस्लिम स्टाइल दाढ़ी को रखा तो उस पर 400 डॉलर यानी साढ़े 33 हजाररुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया जाएगा।

कहां पर लगा प्रतिबंध

यूरोप इंवेज़न की खबर के मुताबिक उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) ने मुस्लिम शैली की दाढ़ी पर प्रतिबंध लगा दिया है। दाढ़ी बढ़ाने वालों को 400 डॉलर का जुर्माना देना होगा। अगर पुलिस उन्हें देखेगी तो बलपूर्वक उनका चालान भी काट देगी। रिपोर्ट के मुताबिक ये भी कहा जा रहा कि ताजिकिस्तान की तरह उज्बेकिस्तान अब बुर्के पर भी प्रतिबंध लगाने वाला है। हालांकि तजाकिस्तान की तरह उज्बेकिस्तान ने औपचारिक रूप से दाढ़ी पर बैन का ऐलान नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट में उज्बेक अधिकारियों ने अनौपचारिक ऐलान की पुष्टि की है।

किन देशों में है प्रतिबंध 

अभी तक इस्लामिक देश ताजिकिस्तान में ही मुस्लिम स्टाइल दाढ़ी पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहां पर बुर्के पर भी बैन लगा हुआ है। वहीं बुर्के पर ट्यूनीशिया , ऑस्ट्रिया , डेनमार्क , फ्रांस , बेल्जियम , बुल्गारिया , कैमरून , चाड , कांगो गणराज्य , गैबॉन , नीदरलैंड , चीन , मोरक्को , श्रीलंका और स्विट्जरलैंड ने आधिकारिक रूस से बैन लगाया हुआ है।

ये भी पढ़ें- जर्मनी में ISIS का भीषण आतंकी हमला, बस में घुस कर महिला आतंकवादी ने चाकू से किया अटैक, 3 की मौत