2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इस्लाम बचाने के लिए भारत पर हमला करें मुसलमान’ आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने खुलेआम भड़काया

आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (IS) ने भारत के खिलाफ खुलेआम आतंकी हमले करने की अपील की है। इसके लिए उसने मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की है। आतंकी संगठन IS ने कहा कि भारत की सरकार इस्लाम को लगातार निशाना बना रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Sep 15, 2022

ISIS

'Muslims attack India to save Islam' terrorist organization Islamic State openly instigated

आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (IS) ने भारत के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल दिया है। आतंकी संगठन IS के प्रवक्ता अबु उमर-अल मुजाहिर ने वीडियो जारी करते हुए इस्लाम बचाने के लिए एकजुट होकर भारत पर हमला करने की अपील की है। आतंकी अबु उमर-अल मुजाहिर ने कहा कि इन हमलों का मकसद भारत में इस्‍लाम की रक्षा करना है। उसने वीडियो में भारत के मुसलमानों के साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश, फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर में रह रहे मुसलमानों को भी इन हमलों में साथ देने की अपील की।

32 मिनट के वीडियो में IS का आतंकी अबु उमर-अल मुजाहिर लगातार भारत के खिलाफ जहर उगला। उसने मुसलमानों को कहा कि 'डर ने आप सबको खा लिया है और इसलिए अपने धर्म की रक्षा करने में आप सबकी हिम्‍मत खत्‍म हो गई है।अब आपके अंदर अपने दुश्‍मन से भी लड़ने की ताकत नहीं बची है।'

पहली बार 2014 में आतंकी संगठन IS ने भारत के खिलाफ दिया था भड़कीला भाषण
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने भारत को दुश्‍मन देशों की लिस्‍ट में रखा है, जिसने साल 2014 में पहली बार भारत का नाम लेते हुए भड़कीला भाषण था। वहीं इससे पहले 2016 में भी वीडियो जारी करके भारत में आतंक फैलाने की अपील की थी।

आतंकी संगठन IS ने आतंकियों की तारीफ की
आतंकी संगठन IS के प्रवक्ता व आतंकी अबु उमर-अल मुजाहिर ने उन आतंकियों की तारीफ की जिन्होंने अबुजा, नाइजीरिया और कांगो की जेल में बंद आतंकियों को छुड़ाने के लिए हमले किए थे। हालांकि उसने अपने भाषण में तालिबान पर जमके हमला किया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की खुली पोल, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा-आतंकी मसूद अजहर हमारे यहां नहीं, आपके पास ही है