31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुस ने एक हफ्ते बाद शर्तों के साथ नवलनी का शव मां को सौंपा, जेल में हुई थी विपक्षी नेता की मौत

Navalny body was handed over: पिछले हफ्ते, रूसी अधिकारियों ने ल्यूडमिला नवलन्या को उसके बेटे के शव की कस्टडी देने से इनकार कर दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
 Navalny body was handed over to his mother with conditions after a week


रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का शव उनकी मां ल्यूडमिला नवलन्या को सौंप दिया गया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे मुखर आलोचक नवलनी की 16 फरवरी को उत्तरी साइबेरिया में रूस की सबसे मुश्किल जेलों में से एक में मृत्यु हो गई थी। नवलनी की प्रवक्ता किरा यर्मिश ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि एलेक्सी का शव उसकी मां को सौंप दिया गया है।

जेल में हुई थी विपक्षी नेता की मौत

पिछले हफ्ते, रूसी अधिकारियों ने ल्यूडमिला नवलन्या को उसके बेटे के शव की कस्टडी देने से इनकार कर दिया था। नवलनी की टीम ने शुक्रवार को बताया था कि उन्होंने शव प्राप्त करने के लिए मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि स्थानीय जांचकर्ताओं ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उनकी मां 'गुप्त' अंतिम संस्कार के लिए सहमत नहीं हुईं तो नवलनी को जेल में ही दफना दिया जाएगा। यर्मिश ने कहा कि अंतिम संस्कार की योजना अभी तक स्पष्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें: लंदन भाग सकता है संदेशखाली का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख, ईडी ने अदालत में जताई शंका

Story Loader