
Nepal bans rose imports from India, China ahead of Valentine's Day
नेपाल सरकार ने वेलेंटाइन डे से पहले भारत और चीन से ताजा गुलाब के आयात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कृषि मंत्रालय के तहत प्लांट क्वारंटाइन एंड पेस्टिसाइड मैनेजमेंट सेंटर ने गुरुवार को एक अधिसूचना में अधीनस्थ सीमा कार्यालयों को पौधों की बीमारियों के जोखिम का हवाला देते हुए गुलाब के फूलों के लिए आयात परमिट जारी नहीं करने का निर्देश दिया है। नेपाल के माई रिपब्लिका अखबार के अनुसार वहां की सरकार ने भारत और चीन के सीमा शुल्क कार्यालयों लिखित निर्देश देते हुए गुलाब के फूलों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
नेपाल की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि "केंद्र के अधीन सभी कार्यालयों से अनुरोध है कि जब तक विशेष कारणों से कोई अन्य व्यवस्था न हो, तब तक गुलाब के फूल आयात परमिट जारी न करें।" प्लांट क्वारंटाइन एंड पेस्टीसाइड मैनेजमेंट सेंटर ने कहा कि पौधों में बीमारियों के खतरे को देखते हुए फिलहाल आयात बंद कर दिया गया है।
नेपाल में गुलाब के फूल की हो जाएगी कमी: NFA समन्वयक जेबी तमांग
नेपाल फ्लोरीकल्चर एसोसिएशन (NFA) के कार्यक्रम समन्वयक जेबी तमांग ने कहा कि सरकार के फैसले से अब मार्केट में गुलाब की कमी हो जाएगी। NFA के अनुसार वेलेंटाइन डे के आसपास नेपाल में लगभग 3 लाख गुलाब के फूलों की छड़ें बेची जाती हैं। वेलेंटाइन डे पर लंबे तने वाले लाल गुलाब की मांग बढ़कर 150,000 तनों तक पहुंच जाती है। जेबी तमांग ने कहा कि नेपाल में केवल लगभग 20,000 गुलाब के फूलों का उत्पादन होता है।
भारतीय फूल निर्यातक व्यापारियों के लिए बुरी खबर
NFA के अनुसार अधिकांश स्थानीय फूल उत्पादक 30 हजार से 40 हजार फूल ही ला पाते हैं और बाकी को भारत से आयात करना पड़ता है। दिल्ली , बैंगलोर और कोलकाता नेपाल को लाल गुलाब के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता हैं। नेपाल सरकार के इस फैसले से इन व्यापारियों पर विपरीत असर पड़ेगा क्योंकि इन्हीं दिनों के दौरान इन्हें और अच्छा बिजनेस होने की संभावना रहती है।
Published on:
10 Feb 2023 08:29 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
