
Nepal Plane Crash Pokhara Airport passenger list PM calls Emergency Meeting
Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा में हुए प्लेन क्रैश के बाद राहत बचाव कार्य जारी है। पोखरा एयरपोर्ट पर यति एयरलाइंस की ATR-72 प्लेन रविवार सुबह लैंडिंग के दौरान क्रैश कर गई थी। इस प्लेन पर 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। यात्रियों में 5 भारतीय सहित 15 विदेशी थे। हादसे में विमान में सवार सभी 72 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। अभी तक 68 शव बरामद कर लिए गए हैं। तलाशी अभियान आज के लिए रोक दिया गया है, अभी और शवों को निकाला जाना बाकी है। अब कल फिर से तलाशी अभियान शुरू होगा। हादसे की जानकारी मिलते ही नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने दुख जताते हुए तुंरत इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। पीएम की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे। मीटिंग के बाद पीएम ने सभी एजेंसियों को तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए। इधर क्रैश हुए यति एयरलाइंस की ATR-72 पैसेंजर लिस्ट सामने आ गई है। सेना, पुलिस के साथ-साथ आपदा राहत बचाव दल के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।
67 शव निकाले गए, बुझाई गई आग
इस हादसे के बारे में नेपाल के कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी. ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि मलबे से 67 शव निकाले गए हैं और आग बुझा दी गई है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने सिन्हुआ को बताया कि यति एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त एटीआर-72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और लैंड करने से कुछ ही मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
68 यात्री और चार क्रू मेंबर थे सवार
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे, जिनमें 15 विदेशी भी शामिल थे। जिसमें 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।
हादसे से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हादसे के बाद विमान में जिस तरह से आग लगी, उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि विमान पर सवार कोई भी यात्री शायद ही कोई बचा होगा।
नेपाल प्लेन क्रैश में इन 5 भारतीयों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेपाल प्लेन क्रैश में भारत के पांच लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो विमान हादसे में जान गवाने वालों भारतीयों की पहचान संजय, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा के रूप में हुई है। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि ये सभी भारत के किस राज्य के रहने वाले थे। दूसरी ओर भारत के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल विमान हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा नेपाल में हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है।
14 दिन पहले ही बना था एयरपोर्ट
इधर पोखरा के जिस एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ उसका 14 दिन पहले ही उद्घाटन हुआ था। पोखरा के नए एयरपोर्ट का निर्माण चीन की मदद से किया गया था। एक जनवरी को इस एयरपोर्ट का नेपाल के पीएम ने उद्घाटन किया। आज जो फ्लाइट क्रैश हुआ, उसी से इस एयरपोर्ट पर पहले दिन ट्रायल किया गया था।
नेपाल में क्रैश हुए प्लेन में सवार पैसेंजरों की लिस्ट
तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा
हादसे से बारे में एयरपोर्ट अथोरिटी ने बयान जारी कर बताया कि यह हादसा खराब मौसम के कारण नहीं हुआ। पायलट ने पोखरा एटीसी से लैंडिंग की इजाजत ली थी। लेकिन लैंडिंग को लेकर पायलट असमंजस में थे। लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले एक पहाड़ी से टकराकर विमान सेती नदी की खाई में गिरा। जहां गिरते ही उसमें आग लग गई।
यह भी पढ़ें - नेपाल: पोखरा में 68 यात्रियों को ले जा रहा प्लेन हुआ क्रैश, 42 शव बरामद, रेस्क्यू जारी
नेपाल में एक दिन के शोक का ऐलान, जांच कमेटी गठित
पोखरा में हुए विमान हादसे पर नेपाल सरकार ने कल पूरे देश के लिए एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। वहीं हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। दूसरी ओर नेपाली मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस हादसे में विमान में सभी 68 यात्री और चार क्रू मेंबर की दर्दनाक मौत हो गई है।
Updated on:
15 Jan 2023 08:17 pm
Published on:
15 Jan 2023 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
