नेपाल प्लेन क्रैश का वीडियो, हादसे के तुरंत बाद ऐसी थी स्थिति, 42 लोगों की मौत
नेपाल के पोखरा में हुए प्लेन क्रैश के बाद राहत बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल से अभी तक 42 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे, जिनमें 15 विदेशी भी शामिल थे। जिसमें 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। हादसे से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हादसे के बाद विमान में जिस तरह से आग लगी, उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि विमान पर सवार कोई भी यात्री शायद ही कोई बचा होगा। देंखे वीडियो
पढ़ें पूरी रिपोर्ट- नेपाल प्लेन क्रैशः पैसेंजर लिस्ट आई सामने, 5 भारतीयों की भी मौत, 42 शव बरामद