29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस के खिलाफ युद्ध के लिए यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट्स देंगे नीदरलैंड और डेनमार्क, पलट जाएगा युद्ध का पासा

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को जल्द ही 18 महीने पूरे होने वाले हैं। पर इस युद्ध में आगे कुछ ऐसा हो सकता है जिससे युद्ध का पासा ही पलट सकता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 21, 2023

f-16_falcon_fighter_jets.jpg

F-16 Fighter Jets

24 फरवरी, 2022 को शुरू हुए रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध को 18 महीने पूरे होने वाले हैं। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर रूस की सेना ने यूक्रेन में घुसपैठ करते हुए जंग छेड़ दी थी। हालांकि जिस युद्ध को पुतिन कुछ दिन में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो युद्ध अभी भी जारी है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। पर लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेन की सेना डटकर रूस की सेना का सामना कर रही है। इससे रूस की सेना को भी काफी नुकसान हुआ है। हालांकि इस युद्ध में आने वाले समय में कुछ ऐसा हो सकता है जिससे युद्ध का पासा पलट सकता है।


नीदरलैंड और डेनमार्क देंगे यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट्स

युद्ध शुरू होने के बाद से ही यूक्रेन F-16 फाइटर जेट्स की मांग कर रहा है। यूक्रेन का मानना है कि इन फाइटर जेट्स से उन्हें काफी मदद मिलेगी। रूस ने शुरू से ही सभी देशों को ऐसा न करने की चेतावनी दे रखी है। पर कुछ समय पहले अमेरिका ने साफ कर दिया था कि अगर नाटो का कोई सदस्य देश यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट्स देना चाहे, तो ऐसा कर सकता है। ऐसे में मई में नीदरलैंड ने यूक्रेन के पायलट्स को F-16 फाइटर जेट्स उड़ाने की ट्रेनिंग देने का ऐलान किया था। अब नीदरलैंड के पीएम मार्क मार्क रुटे (Mark Rutte) ने ऐलान कर दिया है कि नीदरलैंड (Netherlands) और डेनमार्क (Denmark) सभी ज़रूरी प्रोसेस के पूरा होते ही यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट्स की सप्लाई करेंगे।


यूक्रेन की मदद के लिए एक बड़ा कदम

रुटे ने यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट्स की सप्लाई को उनकी मदद करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। साथ ही रुटे ने यह भी साफ कर दिया कि वह यूक्रेन की हर संभव मदद करना जारी रखेंगे, जब तक ज़रूरत पड़ेगी।

ज़ेलेन्स्की से मिलने के बाद किया ऐलान

रुटे ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) से मिलने के बाद यह ऐलान किया। ज़ेलेन्स्की के नीदरलैंड दौरे पर दोनों ने बातचीत की। साथ ही रुटे ने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) से भी मुलाकात की। इस दौरान नीदरलैंड के विदेश मंत्री वोप्के होएकसत्रा (Wopke Hoekstra), रक्षा मंत्री काजसा ओलोनग्रेन (Kajsa Ollongren) और विदेशी व्यापार एंड डेवलपमेंट मंत्री लिएस्जे स्क्रीनेमैशर (Liesje Schreinemacher) भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पश्तूनों ने दी पाकिस्तानी सेना को खुलेआम धमकी, कहा - 'बंगालियों ने पतलून उतारी, हम चमड़ी उतार देंगे'

Story Loader