8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भयानक आग के घेरे में दुनिया का सबसे आधुनिक शहर, आसमान धुआं-धुआं, धधके जंगल, रास्ते बंद

Long Island wildfire:न्यूयॉर्क में शनिवार दोपहर 1 बजे के बाद सेंटर मोरिचेस, ईस्ट मोरिचेस, ईस्टपोर्ट और वेस्टहैम्पटन में लगी भीषण जंगल आग ने लॉन्ग आइलैंड के ईस्ट एंड के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Mar 09, 2025

Fire in Newyork

Fire in Newyork

Long Island wildfire: न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में भीषण आग लगने (wildfire) की वजह से आपातकाल (emergency) का ऐलान कर दिया गया है। तेज हवाओं के कारण आग तेज़ी से फैल गई (smoke) और दो मील से ज़्यादा क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इससे कई सड़कें बंद कर दी गई हैं और व्यावसायिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। आग की वजह से हैम्पटन जाने वाले प्रमुख मार्ग को बंद करना पड़ा और कई क्षेत्रों में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा (evacuation)। प्रशासन की ओर से आसपास के एरिया में अलर्ट जारी किया गया है।

दिन भर में तीन और जगह आग भड़कती रही

सफोक काउंटी के साउथहैम्पटन शहर में आग भड़कने के बाद आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है। सफोक काउंटी के कार्यकारी एड रोमेन ने मीडिया को बताया कि पहली आग दोपहर करीब 1 बजे लगी और दिन भर में तीन और जगह आग भड़कती रही। अधिकारियों के मुताबिक शनिवार दोपहर तक आग दो मील लंबी और ढाई मील चौड़ी हो चुकी थी.। आग इतनी तेज थी कि उसका धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।

रात में हवाओं की गति बढ़ने के कारण प्रशासन बहुत चिंतित

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने शनिवार दोपहर इस क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टहैम्पटन सहित प्रभावित इलाकों में घने काले धुएं के बादल फैल गए। अधिकारियों ने लोगों को कस्बे से बाहर निकलने के लिए कहा है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। गवर्नर कैथी होचुल ने शनिवार को बताया कि रात में हवाओं की गति बढ़ने के कारण प्रशासन बहुत चिंतित है।

ये भी पढ़ें: कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़, भारत का पलटवार, कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान में यह क्या हुआ ? सिन्ध के पूर्व सीएम के बेटे को जीवित होने के बावजूद मृत घोषित कर दिया, आखिर किसकी हुई मौत ?