21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उल्लू की मौत पर पूरे न्यूयॉर्क सिटी में शोक और गुस्से की लहर, आखिर कौन था ये Flaco Owl ?

न्यूयॉर्क सिटी में एक उल्लू की मौत हो गई है। ये पक्षी पूरे शहर का सबसे प्यारा जीव बन गया था, इसे बचाने के लिए पूरा शहर तक एक हो गया था।

2 min read
Google source verification
Flaco Owl

New York's beloved Flaco owl dies

जानवरों या पक्षियों के लिए इंसानों में कितना प्रेम, कितना लगाव होता है, इसके लिए किसी प्रमाण की जरूरत नहीं। लेकिन एक ऐसा पक्षी जिससे एक-दो लोगों को नहीं, बल्कि पूरे शहर को लगाव हो जाए, ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, लेकिन ऐसा हुआ है अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में। यहां एक उल्लू जिसका नाम Flaco था, उसकी मौत हो गई है और इस खबर से ही पूरा शहर दुखी है और गुस्से में है। इस पक्षी की बीती रात अपर वेस्ट साइड की एक इमारत से टकराने के बाद मौत हो गई।

क्यों हुआ पूरे शहर को प्यार ?

Flaco यूरेशियन ईगल-उल्लू था, जो लंबे समय तक न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क चिड़ियाघर में रह रहा था, जो लगभग बीती 2 फरवरी को यहां से उड़ गया था। दरअसल उस दिन किसी ने चिड़ियाघर के उस बाड़े की जाली को तोड़ दिया जिसमें Flaco Owl रहा करता था। खुले बाड़े से Flaco को अपनी सुरक्षा खतरे में लगी और वो वहां से उड़ गया। यहां से उड़ने के बाद वो फिफ्थ एवेन्यू फुटपाथ पर दिखाई दिया था। देखते ही देखते यहां लोगों की भीड़ लगने लगी थी, भीड़ को देखने के बाद वो घबराकर फिर से उड़ गया। यहां से भागने के बाद वो मैनहट्टन में घूमने लगा था, इसकी खूबसूरती और चुलबुली आदतों ने शहर के लोगों को ध्यान खींचना शुरू कर दिया था।

इमारत से गिरकर या टकराकर हुई मौत?

फ्लैको को पकड़ने के लिए वन्य जीव संरक्षण के कई कर्मी लगाए गए थे, लेकिन वो उसे पकड़ नहीं सके। इसके बाद जैसे-जैसे दिन बीतते गए और वो बाड़े के बाहर की खुली दुनिया में रहना सीख सा गया था। चिड़ियाघर का संचालन करने वाली वन्यजीव संरक्षण सोसाइटी ने बयान दिया कि Flaco वेस्ट 89वीं स्ट्रीट पर एक इमारत से टकराने के बाद जमीन पर पाया गया था। जब सोसाइटी के लोगों ने उन्हें खबर दी, तब उनके कर्मी वहां पहुंचे। इसके बाद वो Flaco को घायल अवस्था में उठाकर लाए लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

ये मौत नहीं बल्कि हत्या

वन्यजीव संरक्षण सोसायटी ने अपने बयान में कहा कि Flaco की ये मौत नहीं है बल्कि हत्या है और इस हत्या का आरोपी Flaco के बाड़े को तोड़ने वाला शख्स है। क्योंकि उसने ही इस पक्षी की सुरक्षा को खतरे में डाला था। हमें अभी भी उम्मीद है कि पुलिस अधिकारी जो इस मामले की जांच कर रहे हैं वो आखिर इसे गिरफ्तार कर लेंगे।