
पाकिस्तान के आम चुनाव में किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। नवाज शरीफ की पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा है कि गठबंधन सरकार बनाने के लिए पीपुल्स पार्टी से बातचीत हुई है, अंतिम निर्णय बाकी है। पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा है कि उनके बिना पंजाब व बलूचिस्तान प्रांत और केंद्र में सरकार नहीं बन सकती।
निर्दलीयों की जीत से उत्साहित इमरान खान
उधर, पाक संसद में सबसे अधिक 102 सीटों पर पीटीआइ समर्थित निर्दलीयों की जीत से उत्साहित इमरान खान की पार्टी पीटीआइ के चेयरमैन गौहर अली खान ने कहा है कि राष्ट्रपति उन्हें ही सरकार बनाने को आमंत्रित करेंगे। चुनाव में धांधली को लेकर रविवार को पीटीआइ समर्थक चुनिंदा सीटों पर प्रदर्शन करेंगे। वहीं, पाक सेनाध्यक्ष असीम मुनीर ने कहा है कि राजनेताओं को स्वार्थ से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करने के लिए तालमेल बिठाना चाहिए। इस बीच, केयर टेकर पीएम अनवारुल हक काकड़ ने कहा है कि देश में गठबंधन सरकार बनने के आसार हैं।
नवाज सरकार बनाने की दौड़ में आगे
मौजूदा स्थिति में मुस्लिम लीग-नवाज सरकार बनाने के लिए सबसे मजबूत स्थिति में दिख रही है। तकनीकी रूप से 73 सीटों को लेकर वह सबसे बड़ा दल है। साथ ही, चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, सारे चुनाव परिणाम आने के बाद निर्दलीयों को अपनी स्थिति तीन दिनों में साफ करनी होगी कि वे कोई नया समूह बनाते हैं या फिर किसी एक दल को समर्थन देते हैं।
निर्दलीयों के लिए मुश्किल होगा सफर
विश्लेषकों का कहना है कि तकनीकी रूप से पीटीआइ के समर्थन से जीते निर्दलीय एक समूह के रूप में सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं, पर उनके सामने खुद को एकजुट रखना चुनौती होगा। नेशनल असेंबली में सीधे चुनाव 266 सीटों पर होता है, पर कुल सदस्य संख्या 336 है। महिला और आदिवासियों के लिए क्रमश: 60 और 10 सीटें आरक्षित हैं। ये आरक्षित सीटें राष्ट्रीय दलों को चुनाव में जीती सीटों के आधार पर आनुपातिक रूप से मिलती हैं। पीटीआइ के लिए चुनौती है कि निर्दलीय किसी पार्टी के मंच पर जीत कर नहीं आए हैं, इसलिए उनको इन आरक्षित सीटों में से कोई हिस्सा नहीं मिलेगा। नतीजन नेशनल असेंबली में भी बहुमत मिलना मुश्किल होगा।
धांधली की जांच हो
अमरीका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने कहा है कि पाकिस्तान के चुनाव में दखल, अनियमितता, फर्जीवाड़े व राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की जांच होना चाहिए।
Published on:
11 Feb 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
