Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी हुई सच! इस दिन ईरान-इजरायल से शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध? 

Nostradamus Prediction: प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां सच हुई हैं। जिसमें अमेरिका में 9/11 का आतंकी हमला, जर्मनी में एडॉल्फ हिटलर का उदय, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या, जलवायु परिवर्तन जैसी भविष्यवाणियां की हैं।

3 min read
Google source verification
Nostradamus prediction on Iran Israel war and Third world war

Nostradamus prediction on Iran Israel war and Third world war

Nostradamus Prediction: इजरायल और ईरान के बीच अब कभी भी युद्ध छिड़ सकता है। दुनिया के लगभग हर देश इस युद्ध को टालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि रक्षा विशेषज्ञ तक इस युद्ध (Iran Israel War) के कभी भी शुरु होने की अटकलें लगा रहे हैं। युद्ध के माहौल के बीच फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता और चिकित्सक नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का जिक्र भी हो चला है। कई विश्लेषक इस युद्ध से तीसरे विश्व युद्ध (World War III) के शुरू होने को लेकर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी को भी साथ लेकर चल रहे हैं क्योंकि उनकी भविष्यवाणी हमेशा अचूक रही है। इसलिए सिर्फ जानकार ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया नए खौफ में आ गई है कि क्या तीसरा विश्व युद्ध सच में शुरू होने वाला है या नहीं? इसे लेकर नास्त्रेदमस ने क्या भविष्यवाणी की है, ये हम आपको बता रहे हैं।

2024 में होगी तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत!

नास्त्रेदमस (Nostradamus) सिर्फ भविष्यवक्ता ही नहीं बल्कि एक चिकित्सक और शिक्षक भी थे। ये प्लेग जैसी महामारियों का इलाज करते थे। इन्होंने कविताओं के रूप में भविष्य में होने वाली कई घटनाओं का वर्णन किया है। नास्त्रेदमस इन घटनाओं (Nostradamus Prediction) को अलंकार के रूप में लिखते थे इसलिए इनका बिल्कुल सटीक व्याख्यान करना थोड़ा मुश्किल है, फिर भी कई विशेषज्ञों ने इस पर काफी शोध कर इनके अर्थ निकालने की कोशिश की है, जिसमें से कई अतीत में हो चुकी घटनाओं की भविष्यवाणियां छिपी हुईं थीं।

16वीं शताब्दी में लिखी गई नास्त्रेदमस की किताब ‘लेस प्रोफेटीज़’ में नास्त्रेदमस ने साल 2024 को लेकर भविष्यवाणियां लिखी हैं। नास्त्रेदमस को कयामत का पैगंबर माना जाता है। 'लेस प्रोफेसीज' में नास्त्रेदमस ने लिखा है कि 2024 में एक भयानक युद्ध की शुरुआत होगी।

ईरान-इजरायल के युद्ध से शुरू होगा वर्ल्ड वॉर

मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पैराग्राफ में नास्त्रेदमस ने लिखा है कि दूसरे विश्व युद्ध के 79 साल बाद तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत होगी। दूसरे विश्व युद्ध का अंत 1945 में हुआ था। और अब 79 साल बाद 2024 में तीसरे विश्व युद्ध की अटकलें लगाईं जा रही हैं। इसकी शुरूआत  2024 के आखिरी महीनों में होने वाले एक भीषण युद्ध से शुरु होगी। 

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर शोध करने वाले जानकारों का कहना है कि जिस तरह से नास्त्रेदमस ने लिखा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के 79 साल बाद तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत होगी, और जो वर्तमान में मध्य-पूर्व में ईरान-इजरायल को लेकर हालात बन रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि अब शायद ईरान-इजरायल से तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत होने वाली है। 

एक और युद्ध की भी भविष्यवाणी

नास्त्रेदमस ने 2024 के लिए ये भी कहा है कि ‘लाल शत्रु डर से पीला पड़ जाएगा, जिससे पूरे महासागर में डर फैल जाएगा।’ कुछ लोगों का मानना ​​है कि ये भविष्यवाणी चीन और ताइवान के बीच तनाव को लेकर हुई है। वहीं कुछ विशेषज्ञ इसे लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमलों से जोड़कर देखते हैं। 

सोशल मीडिया पर जबरदस्त चल रहा तीसरे विश्व युद्ध का ट्रेंड

ईरान और इजरायल के बीच संभावित युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल मची हुई है। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सामने आने के बाद से तो यजूर्स #WorldWar3 का ट्रेंड चला रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है तो एक पक्ष नाटो , संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल और यूनाइटेड किंगडम का होगा। वहीं दूसरा पक्ष रूस, चीन, ईरान, यमन और उत्तर कोरिया के साथ होगा।

ये भी पढ़ें- भारत के ‘नास्त्रेदमस’ की भविष्यवाणी, इस दिन खत्म हो जायेगी दुनिया, 6 दिन पहले शुरू हो जाएगी तबाही

ये भी पढ़ें- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, इस दिन ख़त्म हो जाएगी दुनिया, सामना करने को तैयार रहे इंसान

ये भी पढ़ें- नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, इस तारीख को यहां पर मिलेंगे एलियन, सामना करने के लिए तैयार रहे इंसान 

ये भी पढ़ें- नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, इस दिन आएगी भयंकर प्रलय

ये भी पढ़ें- नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, बताया अमेरिका के चुनाव में किसकी होगी जीत