Pakistan Heavy Rain: पाकिस्तान में मानसून की वजह से 26 जून से अब तक 116 लोगों की जान गई और 253 लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तान में मानसून की भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने 26 जून से अब तक 116 लोगों की जान ले ली है, जबकि 253 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 5 और लोगों की मौत हुई, और 41 लोग घायल हुए।
एनडीएमए ने पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में गुरुवार तक भारी बारिश और बाढ़ की आशंका जताई है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने खैबर पख्तूनख्वा में 11 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान लगाया था, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। मौसम विभाग ने इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, गुजरांवाला, सियालकोट, सरगोधा, फैसलाबाद, मुल्तान, और पेशावर सहित कई शहरों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
सिंध के थारपारकर, मीरपुर खास, सांघर, सक्खर, लरकाना, दादू, जैकोबाबाद, खैरपुर, और शहीद बेनजीराबाद में 14 से 16 जुलाई तक भारी बारिश और तूफान की चेतावनी है। हैदराबाद में घनी आबादी वाले इलाकों में नालियां कचरे से भरी हैं, और नालियों की दीवारें टूटी या गायब हैं, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं।
सिंध सरकार: नालों और सीवर लाइनों की सफाई के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए, जिससे कई इलाके जलमग्न हैं।
स्थानीय निकाय: 10 जुलाई को हैदराबाद नगर निगम सहित विभिन्न निकायों को तैयारी के निर्देश दिए गए थे, लेकिन 48 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई।
बजट का दुरुपयोग: हर साल नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपए आवंटित होते हैं, लेकिन वास्तव में सफाई नहीं होती और फर्जी बिल बनाए जाते हैं।
अधिकारियों ने निचले और जोखिम वाले क्षेत्रों में रहने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। बचाव और राहत कार्य प्रभावित क्षेत्रों में जारी हैं, लेकिन अपर्याप्त तैयारी के कारण स्थिति नियंत्रण में लाना चुनौतीपूर्ण है।