
S Jaishankar And Shehbaz Sharif
Pakistan on Hindu: दिवाली के ठीक पहले पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। पाकिस्तान में घोषणा हुई है कि दीपावली (Diwali) के अवसर हर हिंदू परिवार को कैश देकर सरकार उनकी सहायता करेगी। सिर्फ हिंदू समुदाय के लिए ही नहीं बल्कि सिख समुदाय को भी इसका लाभ मिलेगा। सिख परिवारों को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) पर कैश मिलेगा। बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू, सिख और ईसाई धर्म के लोग अल्पसंख्यक समुदाय में गिने जाते हैं।
दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री शहबाज़ सरकार की भतीजी मरियम नवाज ने ये अपने प्रांत के हिंदु और सिख समुदाय के लिए ये बड़ा ऐलान किया है। पंजाब सरकार के मुताबिक दीपावली और गुरु नानक जयंती पर सरकार की तरफ से त्यौहार कार्ड जारी किए जाएंगे और प्रत्येक परिवार को 10 हजार PKR (पाकिस्तानी रुपया, भारतीय रुपए में 3000 रुपए) दिए जाएंगे। मरियम नवाज़ सरकार का कहना है कि हर कुल 2200 परिवारों को ये सहायता दी जाएगी। पंजाब सरकार के प्रवक्ता के बीते बुधवार को दिए गए इस बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को "हमारे हिंदू और सिख भाइयों" को त्योहार कार्ड बांटने की प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने का निर्देश दे दिया है।
वहीं गुरु नानक देव की 555 जयंती पर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब की भारतीयों के लिए वीज़ा फ्री यात्रा का भी ऐलान किया गया है। बीते मंगलवार को इसका ऐलान कर दिया गया था। करतारपुर साहिब में ही गुरु नानक देव ने अपने जीवन के आखिरी साल बिताए थे। बता दें कि पाकिस्तान में दिवाली 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाई जा रही है और गुरु नानक देव की जयंती 15 नवंबर को है। ऐसे में पंजाब सरकार का कहना है कि “हमारे हिंदू और सिख भाईयों के लिए उनके त्यौहारों पर त्यौहार कार्ड जारी किए जाएंगे जिसके तहत उन्हें कैश देने की सहायता दी जाएगी”।
इतने सालों में पहली बार पाकिस्तान के हिंदुओं और सिखों पर इतनी मेहरबानी दिखाने को लेकर जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान के रुख में अचानक इतना बदलाव आना कहीं ना कहीं हाल ही में हुई SCO समिट का प्रभाव दिखाती है। इस समिट में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे। पाकिस्तान में हुई इस समिट में एस जयशंकर ने आतंकवाद और संप्रभुता पर पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे साफ-साफ शब्दों में समझा दिया था, वहीं पाकिस्तान से विदा लेने के बाद किया गया एस जयशंकर का ट्वीट भी काफी वायरल रहा। एस जयशंकर ने पाकिस्तान को उसकी मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद दिया था। इसे लेकर पाकिस्तान ने कहा था कि भारत से किसी विदेश मंत्री का 10 साल बाद कोई पोस्ट आया है।
Updated on:
25 Oct 2024 12:29 pm
Published on:
25 Oct 2024 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
