31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक आर्मी चीफ बनते ही जनरल मुनीर की बंदर घुड़की, बोले— भारत को सबक सिखाएंगे

Pakistan army chief : तख्तापलट की आशंका वाले पाकिस्तान में नए-नए सेना प्रमुख बने जनरल सैयद आसिम मुनीर (General Syed Asim Munir) ने भारत के खिलाफ अपनी बयानबाजी के रंग दिखा दिए हैं। पीओके के दौरे के दौरान उन्होंने भारत को गीदड़भभकी दी है।

2 min read
Google source verification
पाक आर्मी चीफ बनते ही जनरल मुनीर की बंदर घुड़की, बोले— भारत को सबक सिखाएंगे

General Syed Asim Munir, Chief of Army Staff (COAS) Pakistan visited frontline troops in Rakhchikri Sector of POK

पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) तीन साल के सेवा विस्तार के बाद 61 साल की उम्र में 29 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए। बाजवा ने अपने कार्यकाल में भारत को खूब धमकियां दीं लेकिन अपने कार्यकाल की अंतिम अवधि के दौरान भारत और कश्मीर को लेकर उनके मैसेज दबे हुए थे।

फिर शुरू हुआ बंदर घुड़कियों का दौर
पाकिस्तान को नया सेना प्रमुख मिलते ही फिर से ऐसी बंदर घुड़कियों का दौर शुरू हो गया है। पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख बनने के एक हफ्ते से भी कम समय में जनरल सैयद असीम मुनीर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) का दौरा किया और भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी 'हमारी मातृभूमि के हर इंच' की रक्षा के लिए तैयार है। साथ ही दुश्मन हम पर लड़ाई थोपता है तो हम उसे सबक सिखाएंगे।

क्या बोले नए आमी चीफ
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल मुनीर ने पीओके के दौरे के दौरान कहा, 'हमने हाल में आजाद जम्मू और कश्मीर (Azad Jammu and Kashmir AJK )और गिलगित बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan GB) पर भारतीय नेतृत्व के अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान दिया है। मुझे यह स्पष्ट रूप से स्पष्ट कर देना चाहिए कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेना न केवल हमारी मातृभूमि के हर इंच की रक्षा के लिए बल्कि अगर कभी युद्ध हुआ तो दुश्मन को सबक सिखाने के लिए भी तैयार हैं।'

भारत ने कहा था करारा जवाब देंगे
हाल में भारतीय नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Lieutenant General Upendra Dwivedi) ने कथित तौर पर कहा था, 'जहां तक भारतीय सेना का संबंध है, यह भारत सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आदेश को पूरा करेगी। जब भी ऐसे आदेश होंगे। हम इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। सेना हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि युद्ध विराम (Ceasefire) की समझ कभी न टूटे क्योंकि यह दोनों देशों के हित में है, लेकिन अगर कभी टूटी तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे।'

क्या बोले थे राजनाथ सिंह
द्विवेदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बयान प्रतिक्रिया देते हुए यह बयान दिया था। जिसमें राजनाथ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के सरकार के संकल्प पर जोर दिया था। राजनाथ सिंह ने अक्टूबर के अंत में कहा था कि नई दिल्ली पाकिस्तान के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र गिलगित-बाल्टिस्तान तक पहुंचने के लिए तैयार है। भारत मानता है कि गिलगित-बाल्टिस्तान कश्मीर का हिस्सा है और इस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है।

Story Loader