
पाकिस्तान के शहर लाहाैर में जबरदस्त धमाका हुआ है। शहर के आरफा टाॅवर के पास सब्जी मार्केट में यह धमाका हुआ है। धमाके में 25 लोगों की मौत हो गर्इ है आैर 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। घटनास्थल के नजदीक ही मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ का घर है। बचाव आैर राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की तीखी निंदा की है और घायलों के बेहतर संभावित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं शाहबाज शरीफ ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट कर दुख जताया है। उन्हेांने लिखा, 'इस घटना पर दुख प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है, विस्फोट ने कर्इ परिवारों को नष्ट कर दिया है, लेकिन आतंकी हमारे संकल्प को नष्ट नहीं कर सकेंगे'।
पंजाब प्रांत के पुलिस उपमहानिरीक्षक हैदर अशरफ ने कहा कि विस्फोट एक आत्मघाती हमला था और यह हमला पुलिस कर्मियों को लक्ष्य कर किया गया था। फिलहाल अभी किसी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्व में इस तरह केे विस्फोटों के पीछे पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों का हाथ होने के कारण शक की सुई इस समूह की तरफ घूम रही है। आंतरिक सुरक्षा मंत्री चौधरी निसार अली खान ने बताया कि मृतकों और घायलों में ज्यादातर संख्या पुलिसकर्मियों की है। उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया है।
Published on:
24 Jul 2017 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
