
पाकिस्तान अब अमेरिका से एफ-16 अत्याधुनिक फाइटर प्लेन नहीं खरीद सकेगा। भारत के कड़े विरोध के बाद अमरीका ने यह सौदा रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अब जॉर्डन से लड़ाकू विमान खरीदने की कोशिश में जुट गया है।
पाकिस्तान 8 एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदना चाहता था, जिसमें फॉरेन मिलिट्री फाइनेंसिंग (एफएमएफ) प्रोग्राम के तहत अमेरिका इसकी 430 मिलियन डॉलर की मदद कर रहा था। लेकिन पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अमेरिकी सांसद ने एफ-16 फाइटर प्लेन खरीदने के लिए पाकिस्तान को पैसे की मदद देने से इनकार कर दिया।
उसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा था कि अगर उसे एफ-16 फाइटर प्लेन चाहिए, तो उसे पूरी कीमत यानी 699 मिलियन डॉलर का इंतजाम खुद से करना होगा। पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने बताया कि अमेरिका से एएफ-16 फाइटर प्लेन खरीदने का सौदा रद्द हो चुका है। वहीं, इस घटनाक्रम से पाक-अमेरिकी संबंधों को भी झटका लगा है।

Published on:
14 Jun 2016 05:37 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
