आज सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर भागते दिखे।
बीते कुछ सालों से दुनियाभर में भूकंप की घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। हर दिन अलग-अलग जगहों पर भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं और सिर्फ एक नहीं, बल्कि एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार तड़के पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है। भूकंप के झटके करीब सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं, जिसके बाद अपने घरों में सो रहे लोग बाहर निकलकर भागते दिखे।
भूकंप के मामलों का बढ़ना है चिंताजनक
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। 8 सितंबर को मोरक्को (Morocco) में आए भूकंप, पिछले महीने 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए भूकंप और इस महीने 3 नवंबर को नेपाल (Nepal) में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।