
Imran Khan in jail (Representational Photo)
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। पहले उन्हें अटक जेल में बंद किया गया था, लेकिन वहाँ पर इमरान को काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में इमरान की रिक्वेस्ट पर उन्हें रावलपिंडी की अदियाला जेल में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि अदियाला जेल में भी अब इमरान को काफी परेशानी होने लगी है। इमरान की तरफ से कई बार बताया जा चुका है कि जेल में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है।
इमरान ने एक बार फिर जेल में अपने साथ हो रहे बुरे व्यवहार के बारे में अपनी आपबीती सुनाई है। इमरान पहले भी बता चुके हैं कि जेल में उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है और उनकी जान को खतरा है। अब एक बार फिर इमरान ने जेल में अपने साथ हो रहे बुरे व्यवहार की शिकायत करते हुए कहा है, "मुझे जेल में परेशान किया जा रहा है। मुझे अच्छा खाना नहीं मिल रहा है। यहाँ का पानी भी गंदा है। मुझे किताबों और टीवी जैसी सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं।"
इमरान, काफी समय से जेल से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद बेहद ही कम है। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इमरान के जेल से बाहर आने की उम्मीद न के बराबर है। पूर्व पाकिस्तानी पीएम पर शुरुआत में लगे तीन मामलों में अब सिर्फ एक गैर-कानूनी शादी का ही मामला बचा है, लेकिन कुछ महीने पहले उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भूमि भ्रष्टाचार मामले में भी दोषी ठहराते हुए 14 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई थी।
इमरान ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर (Asim Munir) पर निशाना साधा है। इमरान ने कहा, "पाकिस्तान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। देश में 'असीम मुनीर का कानून' लागू हो चुका है और पाकिस्तानी जनता को इसे मानने के लिए मजबूर किया जा रहा है।"
Published on:
26 Jul 2025 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
