
पाकिस्तान में हिंदुओं से तालिबान व्यवहार, होली मना रहे छात्रों पर हमला, 15 घायल, FIR दर्ज करने से इनकार
भारत सहित पूरी दुनिया में जहांं भी हिंंदू मतालम्बी रहते हैं वहीं आज होली मनाई जा रही है। पर पाकिस्तान में आज भी माहौल बदल नहीं है। पाकिस्तानी सोच में आज भी तालिबानी कट्टरता जिंदा है। पाकिस्तान में हिंदुओं संग आज भी तालिबानी व्यवहार किया जा रहा है। पाकिस्तान में लाहौर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के परिसर में अल्पसंख्यक हिंदुओं को होली खेलने से बलपूर्वक रोका गया। और उनसे जमकर मारपीट की गई। इस्लामिक छात्र संगठन ने हिंदू छात्रों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी के ला कालेज में सोमवार को करीब 30 हिंदू छात्र होली खेलने के लिए एकत्र हुए थे। पंजाब विश्वविद्यालय के एक छात्र काशिफ ब्रोही ने बताया कि, ला कालेज के लान में जब होली खेलने के लिए छात्र एकत्र हुए तो इस्लामी जमीयत तुल्बा (आइजेटी) के छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। होली खेलने से रोकने के लिए मुस्लिम छात्रों ने हिंदू छात्रों को जमकर पीटा और उन्हें सुरक्षा गार्डों के हाथों गेट के बाहर फिंकवा दिया गया। काशिफ ब्रोही ने दावा किया कि, हिंदू छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से होली खेलने की अनुमति भी ली हुई थी।
पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर
हमले में बुरी तरह घायल हुए हिंदू छात्र खेत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें तब पीटकर खदेड़ दिया, जब वह आइजेटी सदस्यों के हमले की शिकायत करने के लिए वाइस चांसलर के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आइजेटी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से भी मिन्नतें कीं लेकिन उन्होंने कोई एफआइआर दर्ज नहीं की है।
आईजेटी का कोई हाथ नहीं - इब्राहिम शाहिद
इस्लामी जमीयत तुल्बा (पंजाब यूनिवर्सिटी) के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने इस बारे में बताया कि, हिंदू छात्रों से झगड़ा करने वालों में आइजेटी का कोई भी छात्र इसमें शामिल नहीं था। आइजेटी ने ला कालेज में कुरान पढ़ने के कार्यक्रम का आयोजन किया था।
होली खेलने की अनुमति नही - विश्व विद्यालय प्रशासन का जवाब
पंजाब यूनिवर्सिटी प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने कहा कि, विश्व विद्यालय प्रशासन ने ला कालेज के लान में होली खेलने की अनुमति नहीं दी थी। कोई समस्या नहीं होती, अगर यह आयोजन चारदीवारी के अंदर कराया जाता। उन्होंने दावा किया कि, वीसी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
Updated on:
07 Mar 2023 08:04 am
Published on:
07 Mar 2023 07:56 am

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
