26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में हिंदुआें के जबरन धर्म परिवर्तन करवाने पर लगी रोक, पारित किया नया कानून

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने 24 नवंबर यानी गुरुवार को नया कानून बनाकर राज्य में जबरन धर्म परिवर्तन कराने को दंडनीय अपराध घोषित कर दिया है।

2 min read
Google source verification

भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के लगातार बढ़ रहे दबाव के चलते पाकिस्तान के हिंदुआें के पक्ष में एक लंबे संघर्ष के बाद नया कानून पारित हो गया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने 24 नवंबर यानी गुरुवार को नया कानून बनाकर राज्य में जबरन धर्म परिवर्तन कराने को दंडनीय अपराध घोषित कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब पाकिस्तान में किसी भी हिंदू को जबरन मुस्लिम बनाना गैरकानूनी रहेगा।

सिंध प्रांत की विधानसभा में पेश किए गए अल्पसंख्यक सुरक्षा विधेयक का सभी दलों ने समर्थन किया।पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के जबरन धर्म परिवर्तन के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि देश के किसी राज्य में इसे दंडनीय अपराध घोषित किया गया है। सिंध में पारित किए गए नए अल्पसंख्यक सुरक्षा कानून के अनुसार, जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दोषी पाए जाने पर पांच साल से आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।

इसके अलावा दोषी को पीड़ितों को हर्जाना भी देना होगा।नए कानून के अनुसार, जरबन धर्म परिवर्तन कराए गए शख्स की शादी कराने वाले व्यक्ति को भी तीन साल की सजा और जुर्माना हो सकता है। नए कानून के अनुसार, नाबालिगों के धर्म परिवर्तन को पूरी तरह गैरकानूनी घोषित किया गया है।

नए कानून के अनुसार, धर्म परिवर्तन करने वाले व्यक्ति को 21 दिन पहले इसकी सूचना देनी होगी। सिंध विधानसभा में ये विधेयक पाकिस्तान मुस्लिम लीग के हिंदू विधायक नंद कुमार गोकलानी ने 2015 में पेश किया था। नंद कुमार ने इस विधेयक को पारित कराने के लिए सभी दलों का आभार व्यक्त किया। पाकिस्तान में करीब 20 लाख हिंदू आबादी है। हिंदुओं के अलावा पाकिस्तान में सिख, बौद्ध, ईसाई, बहाई, अहमदिया इत्यादि धर्म के भी अल्पसंख्यक हैं।

गोकलानी ने विधेयक पारित होने के बाद कहा कि हमने ऐतिहासिक कानून बनाया और पारित किया है। इससे हिंदू अल्पसंख्यकों का शोषण रुकेगा और वो पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे। पाकिस्तान में पिछले कुछ दशकों में अल्पसंख्यकों की आबादी में तेजी से कमी आई है। पाकिस्तान में हिंदू और ईसाई लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उनकी शादी कराने के मामले भी अक्सर सामने आते रहे हैं। विभिन्न पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन पाकिस्ता में जबरन धर्म परिवर्तन पर लगाम लगाने की मांग करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें

image