29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस की पाकिस्तान को सीधी धमकीः अगर पाकिस्तान ऐसा काम कर रहा है, तो हम नजरअंदाज नहीं कर सकते

पाकिस्तान की तरफ से यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई किए जाने पर अब रूस ने प्रतिक्रिया दी है। भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह की कोशिशें युद्ध के नतीजों को प्रभावित करने प्रयास हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Pakistan's supply of arms

,

पाकिस्तान की तरफ से यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई किए जाने पर अब रूस ने प्रतिक्रिया दी है। भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह की कोशिशें युद्ध के नतीजों को प्रभावित करने प्रयास हैं। अलीपोव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ऐसी रिपोर्ट मैंने देखी हैं और हम इस जानकारी को बहुत गंभीरता से लेते हैं। यदि इनकी पुष्टि होती है, तो ऐसे उदाहरण स्पष्ट रूप से रूस विरोधी हैं। उन्होंने कहा, ये ऐसे कदम हैं जिन्हें हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। हम उन्हें बहुत गंभीरता से लेते हैं, क्योंकि वे जमीन पर स्थिति को सीधे प्रभावित करते हैं और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के खिलाफ हैं।

यूक्रेन के विदेश मंत्री पहुंचे थे यूक्रेन
आपको बता दें, कि पिछले महीने यूक्रेन के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान का दौरा भी किया था, जहां तत्कालीन पातिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से उनकी मुलाकात हुई थी। रिपोर्ट्स में कहा गया है, कि इस दौरान भी दोनों के बीच हथियारों को लेकर बातचीत की गई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, कि यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई करने के लिए पाकिस्तान एक एयर ब्रिज का हिस्सा है।

नूर खान एयरबेस का हो रहा इस्तेमाल
यूक्रेन को हथियार उपलब्ध करवाने के लिए पाकिस्तान, विदेशों में उसके डिफेंस सप्लायर और अपने कॉन्ट्रैक्ट्स का इस्तेमाल कर रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया है, कि रावलपिंडी में पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस का इस्तेमाल, ब्रिटेन, यूक्रेन की सेना तक सैन्य हथियार और उपकरणों को पहुंचाने के लिए कर रहा है।

Story Loader