27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान नहीं आ रहा नापाक हरकतों से बाज़, सीज़फायर तोड़कर फिर किया अफगानिस्तान पर हमला

Pakistan-Afghanistan Conflict: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। एक बार फिर उसने सीज़फायर तोड़ते हुए अफगानिस्तान पर हमला कर दिया। हालांकि तालिबान ने भी इसका जवाब देने में देरी नहीं की।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Nov 07, 2025

Pakistan violates ceasefire and attacks Afghanistan again

Pakistan violates ceasefire and attacks Afghanistan again (Photo - Video screenshot)

पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तनाव की स्थिति अभी भी खत्म नहीं हुई है। अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान (Taliban) की वापसी के बाद से अब तक दोनों पक्षों के बीच बॉर्डर पर कई बार झड़पें हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों और तालिबानी लड़ाकों के बीच जंग चली, जिसमें दोनों तरफ कई लोग मारे गए। तुर्की (Turkey) में शांति वार्ता के एक बार विफल होने के बावजूद दोनों पक्षों ने कुछ दिन पहले ही सीज़फायर पर सहमति जताई। हालांकि सीज़फायर पर सहमति जताने के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है।

सीज़फायर तोड़कर फिर किया अफगानिस्तान पर हमला

पाकिस्तान ने सीज़फायर तोड़कर फिर अफगानिस्तान पर हमला किया है। गुरुवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने बॉर्डर के पास स्पिन बोल्डक शहर में एक घर पर हमला कर दिया। इसके अलावा पाकिस्तानी सैनिकों ने वर्दक गांव में भी हमला किया। पाकिस्तानी हमलों की वजह से हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों से निकल भागे।

2 लोगों की मौत

पाकिस्तानी हमलों में अफगानिस्तान के 2 लोगों की मौत हो गई। स्पिन बोल्डक शहर में एक शख्स की मौत हो गई और वर्दक गांव में एक महिला मारी गई।

8 लोग घायल

पाकिस्तानी हमलों में अफगानिस्तान के 8 लोग घायल भी हो गए। स्पिन बोल्डक शहर में मृतक के ही परिवार की चार महिलाएं घायल हो गईं और वर्दक गांव में भी चार लोग घायल हो गए।

तालिबान ने फिलहाल नहीं की जवाबी कार्रवाई

तालिबान ने पाकिस्तान के इस हमले के बाद फिलहाल कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है। अफगान सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तुर्की में सीज़फायर के विषय में चल रही बातचीत का मान रखने के लिए तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला नहीं किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों पक्षों के बीच तुर्की में सीज़फायर के विषय में बातचीत अभी भी जारी है और पाकिस्तानी हमलों के बाद एक बार फिर उसने, अफगानिस्तान के साथ सीज़फायर को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है।